Kasthuri Shankar Arrested: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर को चेन्नई पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने तेलुगु समुदाय के खिलाफ विवादित बयान दिया था. 16 नवंबर को एग्मोर पुलिस स्टेशन की टीम ने हैदराबाद के नरसिंगी स्थित एक फ्लैट से कस्तूरी को गिरफ्तार किया. द हिंदू के अनुसार साइबराबाद पुलिस कमिश्नरेट के एक सीनियर अधिकारी ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कस्तूरी शंकर पर 2023 के बीएनएस अधिनियम की धारा 191 और 192 के तहत मामला दर्ज किया गया. गिरफ्तारी के समय उन्हें सुबह लगभग 8:30 बजे पकड़ा गया और अब उन्हें ट्रांजिट वारंट के तहत चेन्नई लाया जाएगा.
विरोध प्रदर्शन में दिया था विवादित बयान
3 नवंबर को कस्तूरी शंकर ने एक विरोध प्रदर्शन के दौरान विवादित बयान दिया था. जिसमें उन्होंने ब्राह्मणों के समर्थन में टिप्पणी की थी. कस्तूरी ने कहा था कि कुछ द्रविड़ विचारक ब्राह्मणों को बाहरी बताते हैं और कुछ तेलुगु भाषी लोग, जो पहले शासकों की सेवा के लिए राज्य में आए थे अब तमिल होने का दावा कर रहे हैं. उनके द्वारा दिए गए इस बयान के बाद जमकर विवाद हुआ. हालांकि बढ़ते विरोध को देखते हुए कस्तूरी ने बाद में अपना बयान वापस ले लिया था. लेकिन इस मामले में उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी. जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई.
बेल याचिका खारिज
कस्तूरी शंकर ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै पीठ में अंतरिम बेल याचिका दायर की थी. हालांकि अदालत ने इसे खारिज कर दिया. अब पुलिस उन्हें चेन्नई लेकर जाएगी जहां उन्हें मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया जाएगा. अपने द्वारा दिए गए एक बयान के कारण कस्तूरी विवादों में घिर गई हैं.