मुंबई: आज दुनिया जिन्हें ग्लोबल आइकन के रूप में जानती है, उस प्रियंका चोपड़ा जोनास के लिए हॉलीवुड की राह कांटों भरी थी. एक समय में भारत पर देसी गर्ल का जादू चढ़ा था. इस जादू के बाद वह रोज नई ऊंचाई छू रही थी, लेकिन कुछ समय बाद देसी गर्ल ने ग्लोबल आइकन बनने का डीसीजन ले लिया. वह निक जोनस शादी करने के बाद तुरंत भारत छोड़ चली गई. आज भी भारत में उनके लिए प्यार उतना ही है.
वहीं अमेरिका में ऐसा नहीं था. एक भारतीय मूल की एक्ट्रेस के लिए यह एक बहुत मुश्किल पड़ाव था. इसका सच प्रियंका की लंबे समय से मैनेजर रहीं अंजुला आचार्य ने हाल ही में एक इंटरव्यू में उन दिनों के संघर्षों को याद कर बताया. उस समय अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री एक ब्राउन बॉलीवुड स्टार को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थी.
अंजुला आचार्य ने द ओके स्वीटी शो में बताया कि जब उन्होंने प्रियंका को अमेरिका में लॉन्च करने का फैसला किया, तो उन्हें भारी आलोचना झेलनी पड़ी. अंजुला ने कहा, "लोगों ने मुझसे कहा कि मैं बेवकूफ हूं. सबका मानना था कि एक ब्राउन स्किन वाली बॉलीवुड स्टार अमेरिका में कभी सफल नहीं हो सकती." इस विरोध से घबराकर अंजुला जब इंटरस्कोप रिकॉर्ड्स के को-फाउंडर जिमी के पास गईं, तो उन्होंने प्रियंका की तुलना दुनिया के सबसे बड़े रैपर से की. जिमी ने कहा, "जब मैं एमिनेम को लॉन्च कर रहा था, तब भी लोगों ने मुझे पागल कहा था क्योंकि वह एक व्हाइट रैपर था."
अंजुला ने एक बेहद भावुक वाकया साझा करते हुए बताया कि भारत में जो रुतबा बियॉन्से का है, वही प्रियंका का था, लेकिन हॉलीवुड में उनकी शुरुआत शून्य से हुई. प्रियंका हॉलीवुड के ऑफिसों में कैफेटेरिया के अंदर असिस्टेंट के भी असिस्टेंट से मिलती थीं. प्रियंका खुद अपना परिचय देते हुए कहती थीं, शायद आप मुझे नहीं जानते, लेकिन मैं प्रियंका चोपड़ा हूं. कई बार अंजुला को लगता था कि प्रियंका बहुत बड़ी स्टार हैं और उन्हें ये छोटे काम नहीं करने चाहिए, लेकिन प्रियंका हमेशा कहती थीं, "नहीं, हमें यह करना होगा, हम अभी किसी चीज से ऊपर नहीं हैं.
प्रियंका का यह संघर्ष रंग लाया और वह क्वांटिको के जरिए लीड रोल पाने वाली पहली दक्षिण एशियाई अभिनेत्री बनीं. उनकी अगली हॉलीवुड फिल्म द ब्लफ 25 फरवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. वहीं भारतीय फैंस के लिए भी खुशखबरी है. प्रियंका दिग्गज निर्देशक एसएस राजामौली और महेश बाबू की फिल्म 'वाराणसी' से भारतीय सिनेमा में वापसी कर रही हैं.