सलमान खान फायरिंग केस में बड़ा अपडेट! MCOCA कोर्ट ने 5 आरोपियों पर आरोप तय किए, सभी ने खुद को बताया बेगुनाह

मुंबई में सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी मामले में अदालत ने बड़ा कदम उठाया है. विशेष ‘महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज़्ड क्राइम एक्ट’ (MCOCA) अदालत ने गुरुवार को इस मामले में दो शूटर समेत कुल 5 आरोपियों पर औपचारिक रूप से आरोप तय कर दिए.

Date Updated
फॉलो करें:

Salman Khan firing case: मुंबई में सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी मामले में अदालत ने बड़ा कदम उठाया है. विशेष ‘महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज़्ड क्राइम एक्ट’ (MCOCA) अदालत ने गुरुवार को इस मामले में दो शूटर समेत कुल 5 आरोपियों पर औपचारिक रूप से आरोप तय कर दिए. आरोप तय होने के साथ ही अब यह मामला ट्रायल चरण में प्रवेश करेगा.

कौन-कौन आरोपी और क्या हैं आरोप?

अदालत ने जिन आरोपियों पर आरोप तय किए हैं, उनमें कथित शूटर विक्की कुमार गुप्ता और सागर कुमार पाल शामिल हैं. इनके अलावा सोनू कुमार बिश्नोई, रफीक उर्फ मोहम्मद रफीक चौधरी (रफीक सरदार चौधरी) और हरपाल सिंह पर भी आरोप तय हुए हैं. सभी आरोपियों को अदालत में पेश किए जाने के बाद उन्होंने खुद को निर्दोष बताया.

विशेष न्यायाधीश महेश जाधव ने इनके खिलाफ मकोका, IPC, आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर धाराएँ लगाई हैं. इनमें से कई धाराओं में आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है. अभियोजन पक्ष का दावा है कि आरोपी एक संगठित आपराधिक गिरोह से जुड़े हुए हैं और फायरिंग की घटना भी उसी गैंग के निर्देश पर की गई थी.

कैसे हुई थी फायरिंग की घटना?

फायरिंग की यह घटना 14 अप्रैल 2024 की रात सामने आई थी, जब दो हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुँचे और बाहर ताबड़तोड़ गोलियाँ चलाईं. सौभाग्य से किसी को चोट नहीं आई, लेकिन इस घटना ने पूरे बॉलीवुड और मुंबई पुलिस को हिला दिया था.

मुंबई क्राइम ब्रांच ने मामले की गहन जांच की और एक विस्तृत चार्जशीट अदालत में दाखिल की. जांच में सामने आया कि इस मामले के पीछे कथित गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, उसका भाई अनमोल बिश्नोई और उनके सहयोगियों का हाथ था. दोनों को इस केस में वांटेड बताया गया है. अब जब आरोप तय हो चुके हैं, अदालत अगले चरण में गवाहों की गवाही, सबूतों की जांच और आगे की कानूनी कार्रवाइयों पर निर्णय करेगी.

सलमान खान का वर्कफ्रंट

फिल्मी मोर्चे की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह फिल्म अगले साल रिलीज होने की उम्मीद है. सलमान की पिछली रिलीज ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, ऐसे में स्टार इस नए प्रोजेक्ट को लेकर बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही सलमान ‘बिग बॉस 19’ को भी होस्ट कर रहे हैं, जिसकी TRP लगातार मजबूती बनाए हुए है.  जैसे-जैसे ट्रायल आगे बढ़ेगा, यह देखने वाली बात होगी कि अदालत में गवाहों और सबूतों के आधार पर मामला किस दिशा में जाता है.

Tags :