Salman Khan Birthday: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान 58 साल के हुए, भांजी संग काटा केक

Salman Khan Birthday: 27 दिसंबर को सलमान खान 58 साल के हो गए हैं. सलमान खान ने अपना 58वां जन्मदिन अपनी भांजी आयत के साथ केक काटकर मनाया.

Date Updated
फॉलो करें:

Salman Khan Birthday: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. 27 दिसंबर को सलमान खान 58 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन पर उनके फैंस उन्हे बधाई दे रहे हैं. इसके साथ ही सुबह से फैंस का उनके बंगले के बाहर तांता लगा है. बता दें, सलमान खान ने अपने करियार की शुरुआत मैंने प्यार किया से की. एक्टर सलमान खान को हर पीढ़ी के लोग पसंद करते हैं. 

सलमान खान ने अपना 58वां  जन्मदिन अपनी भांजी आयत के साथ केक काटकर मनाया. इसके अलावा एक्टर बॉबी देओल ने भी सलमान खान के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए बॉबी देओल ने कैप्शन में लिखा, "मामू आई लव यू." सलमान खान का जन्म 27 दिसम्बर, 1965 को हुआ था. उनके पिता फिल्मी बैकग्राउंड से थे. सलमान को पूरी दुनिया सलमान खान के नाम से जानती है लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि उनका पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है. 

फिल्मों से पहले क्या काम करते थे सलमान

58 साल के सलमान खान फिल्म के अलावा लोगों के परोपकार के लिए बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन चला रहे हैं. एक्टिंग से पहले सलमान खान ने असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में भी काम किया था. जिसके बाद उन्होने फिल्म मैने प्यार किया से अपने फिल्मी रपियर की शुरूआत की. वहां से उन्होने कभी पिछे मुड़कर नहीं देखा, और अपने करियर में नए मुकाम हासिल करते चले गए. सलमान खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल करती है. फिल्में उनके नाम मात्र से चल जाती है. 

फिल्मों ने बदली सलमान की किस्मत 

सलमान खान की पहली फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' थी. इसी फिल्म से वो पहली बार बड़ें पर्दे पर आए थे. लेकिन ये फिल्म कुछ खास नहीं चली. 'मैंने प्यार किया' सलमान खान की दूसरी फिल्म थी. इस फिल्म को दर्शकों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. सलमान खान ने आजतक कई हिट फिल्में दी है. जिनमें टाइगर जिंदा है (2017), सुल्तान (2016), बजरंगी भाईजान (2015) किक (2014), प्रेम रतन धन पायो (2014), एक था टाइगर (2012), भारत (2019), बॉडीगार्ड ( 2011) रेडी (2011), दबंग 2 (2012) दबंग (2010) सबसे हिट रही है.