Samyuktha Shanmuganathan: चेन्नई में गुरुवार का दिन बेहद खास रहा, जब एक्टर और मॉडल संयुक्ता शनमुगनाथन ने पूर्व क्रिकेटर और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी रह चुके अनिरुद्ध श्रीकांत के साथ शादी कर ली. पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर उनकी शादी को लेकर चल रही चर्चाएं आखिरकार सच साबित हुईं. दोनों ने हिंदू परंपरा के अनुसार एक सादे और पारंपरिक समारोह में जीवनसाथी बनने का फैसला किया, जिसमें केवल परिवार और कुछ खास लोग ही मौजूद थे.
गोल्ड साड़ी में नजर आईं संयुक्ता
शादी के दिन संयुक्ता ने अपने लुक से सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने खूबसूरत गोल्ड रंग की ट्रेडिशनल साड़ी पहनी, जिसे उन्होंने मंदिर ज्वेलरी के साथ पेयर किया. उनका दुल्हन वाला रूप शाही और बेहद आकर्षक दिखा. वहीं दूल्हे अनिरुद्ध ने गोल्डन शर्ट और सफेद पारंपरिक धोती पहनकर पूरे समारोह की सादगी को और भी खूबसूरत बना दिया. दोनों की पहली तस्वीरें इंटरनेट पर आते ही तेजी से वायरल होने लगीं, और फैंस ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं भेजनी शुरू कर दीं.
दिवाली पर किया था रिश्ते का खुलासा
कुछ हफ्ते पहले दिवाली पर संयुक्ता और अनिरुद्ध ने एक साथ तस्वीर साझा कर अपने रिश्ते की पुष्टि की थी. उससे पहले दोनों को लेकर कई तरह की चर्चाएं थीं, लेकिन इस तस्वीर ने सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी सगाई और शादी के अपडेट का बेसब्री से इंतजार होने लगा. रिश्ते की घोषणा के बाद संयुक्ता ने कहा था कि सब कुछ इंटरनेट पर है, जो भी है वहीं है. इस बयान ने भी चर्चाओं को और बढ़ाया.
दोनों की पिछली शादी
अनिरुद्ध श्रीकांत, भारतीय क्रिकेट के दिग्गज कृष्णमाचारी श्रीकांत के बेटे हैं. उनकी पहली शादी मॉडल आरती वेंकटेश से हुई थी, जो 2012 से 2014 के बीच तलाक के साथ समाप्त हो गई. संयुक्ता की पहली शादी टेक एंटरप्रेन्योर कार्तिक शंकर से हुई थी. इस साल की शुरुआत में उनका तलाक फाइनल हुआ. संयुक्ता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी शादी तब टूट गई जब उन्हें पति के अफेयर का पता चला और उन्हें लगा कि उनकी जिंदगी एक झूठ पर आधारित थी. संयुक्ता और अनिरुद्ध की इस नई शुरुआत पर फैंस और इंडस्ट्री के लोगों ने ढेरों बधाइयाँ दी हैं.