Baaghi 4 Trailer Launch: निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'बागी 4' का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है. इस ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ का रौद्र रूप और संजय दत्त की खतरनाक खलनायकी का जबरदस्त टकराव देखने को मिलता है. बागी सीरीज की यह चौथी कड़ी 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ट्रेलर लिंक: https://bit.ly/Baaghi4Trailer
टाइगर श्रॉफ का बेमिसाल किरदार
'बागी 4' में टाइगर श्रॉफ एक बार फिर रॉनी के किरदार में नजर आएंगे, जो इस बार पहले से कहीं अधिक उग्र और ताकतवर है. उनकी तीव्र एक्शन सीक्वेंस और शानदार स्टंट्स दर्शकों को रोमांचित करने के लिए तैयार हैं. टाइगर का यह अवतार बागी फ्रैंचाइज़ी की विरासत को और मजबूत करता है.
संजय दत्त की खलनायकी और स्टार-कास्ट
संजय दत्त इस फिल्म में खलनायक की भूमिका में हैं, जिनका दमदार अभिनय और स्क्रीन प्रेजेंस ट्रेलर में ही दर्शकों को बांध लेता है. उनके साथ मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू और सोनम बाजवा भी अहम किरदारों में नजर आएंगी, जो फिल्म में ग्लैमर और भावनात्मक गहराई का तड़का लगाएंगी.
रिलीज की तारीख
फिल्म की कहानी और पटकथा साजिद नाडियाडवाला ने लिखी है, जबकि निर्देशन का जिम्मा ए. हर्षा ने संभाला है. दोनों की यह जोड़ी दर्शकों को एक ऐसी कहानी देने का वादा करती है, जो एक्शन, ड्रामा और इमोशन्स का सही मिश्रण होगी. 'बागी 4' 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगी और इसे बॉलिवुड की सबसे बड़ी एक्शन फिल्मों में से एक माना जा रहा है.