झुकेगा नहीं..., पटना की जनता के आगे झुक गया पुष्पा, ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में उमड़ी भीड़

बिहार के पटना में 'पुष्पा: द रूल' यानी पुष्पा 2 का ट्रेलर रविवार को लॉन्च कर दिया गया. इस मौके पर पटना के गांधी मैदान में हजारों लोग पहुंचे. फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने बिहार की जनता से सीधे बात की. इस दौरान जनता के प्यार के आगे पुष्पा नतमस्तक हो गया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Pushpa 2 Trailer Launch: साल की सबसे बड़ी फिल्म 'पुष्पा: द रूल' यानी पुष्पा 2 का ट्रेलर रविवार को लॉन्च कर दिया गया. इस फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च करने के लिए मेकर्स ने बिहार के पटना शहर को चुना, जो कि सभी पटनावासियों के लिए एक बहुत बड़ा सरप्राइज था. पटना के गांधी मैदान में आयोजित इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट ने साबित कर दिया कि 'पुष्पा 2' की दीवानगी केवल दक्षिण भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उत्तर भारत में भी गहरी जड़ें जमा चुकी है. यहां जमा हुई भारी भीड़ ने ये साफ कर दिया कि अल्लू अर्जुन का स्टारडम पूरे देश में छाया हुआ है. 

पटना के गांधी मैदान में रविवार को खचाखच भीड़ देखने को मिला. लोग अपने सबसे पसंदीदा एक्टर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की एक झलक पाने के लिए बिल्कुल बेताब थे. हालांकि भीड़ इतनी बढ़ चुकी थी कि इसे कंट्रोल करने के लिए पुलिस तक को मैदान में उतरना पड़ा.

अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस से की बात 

ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस से सीधा बात किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बिहार की इस पावन धरती को मेरा शत शत प्रणाम. पहली बार बिहार आया हूं. आपके प्यार और स्वागत के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. इसके बाद एक्टर ने अपने ट्रेडमार्क डायलॉग ‘पुष्पा, झुकेगा नहीं साला’ के साथ उन्होंने अपनी खास शैली में फैंस का दिल जीत लिया. लेकिन सबसे खास पल तब आया जब अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस के प्यार को देखकर उनसे विनम्रता से कहा, “पुष्पा कभी झुकेगा नहीं, लेकिन आज, पहली बार आपके प्यार के लिए झुकेगा. शुक्रिया पटना, बहुत प्यार दिया आपने.

फ्लावर नहीं वाइल्ड फायर 

इवेंट के दौरान अल्लू अर्जुन ने फिल्म के एक और प्रसिद्ध डायलॉग ‘पुष्पा को फ्लावर समझे क्या?’ का जिक्र करते हुए कहा कि अब वाइल्ड फायर हम हैं. इस संवाद से दर्शकों में जोश और उत्साह और भी बढ़ गया. इसके बाद, उन्होंने अपनी हिंदी को लेकर भी माफी मांगी और कहा कि मेरा हिंदी थोड़ा गलत है, माफ कर देना मेरे भाई, थोड़ा गलती हो तो माफ कर देना. उनका यह स्वाभाविक और विनम्र अंदाज फैन्स को बहुत भाया. अल्लू अर्जुन ने इस दौरान बिहार पुलिस का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि यह दिन वह कभी नहीं भूलेंगे. उनके दिल से निकला यह प्यार और आभार इस इवेंट को यादगार बना गया.

Tags :