Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जी7 शिखर बैठक को बीच में छोड़कर वापस आ गए. जिसे लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन ने कहा कि ट्रंप इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष के कारण बीच में ही इस सम्मेलन को छोड़ कर चले गए. हालांकि इस अफवाहों पर खुद डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
डोनाल्ड ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन के इन दावों को सिरे से खारिज करते हुए उन्हें खड़ी खोटी भी सुनाई है. ट्रंप ने यह साफ किया कि सम्मेलन से बीच में निकलने के पीछे इजरायल और ईरान संघर्ष कारण नहीं है. किसी और वजह से मुझे उसे बीच में रोकना पड़ा. इससे युद्ध विराम का कोई लेना देना नहीं है.
डोनाल्ड ट्रंप ने यह बात नहीं बताया कि आखिर किस वजह से उन्होंने सम्मेलन को बीच में छोड़ा लेकिन यह साफ कर दिया कि सम्मेलन छोड़ने के पीछे मैक्रोन द्वारा बताई गई वजह भी नहीं थी. उन्होंने इसके पीछे इससे कई गुणा ज्यादा बड़ा कारण बताया. वापस लौटने के बाद ट्रंप ने बिना किसी कारण बताए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की तत्काल बैठक भी बुलाई थी. डोनाल्ड ट्रप ने शिखर सम्मेलन में कहा कि दोनों देशों को युद्ध विराम तक पहुंचने के लिए वास्तव में मिलना होगा और साथ बैठकर चर्चा करना होगा. हालांकि बाद उन्होंने तेहरान को जल्द से जल्द खाली करने का ऐलान किया है. जिससे यह उम्मीद और भी ज्यादा बढ़ गई है कि दोनों देशों के बीच युद्ध का स्तर और भी ज्यादा बढ़ सकता है.
इजरायल और ईरान लगातार पांच दिन से लड़ रहे हैं. दोनों एक दूसरे पर लगातार कहर बरपा रहे हैं. अब तक इजरायल में कम से कम इस जंग में 24 और ईरान में लगभग तीन सौ लोगों की मौत हो गई. इजरायल लगातार मिसाइल भंडारण बंकर पर हमला कर रहा है. ईरान ने इजरायल के हाइफा, तेल अवीव और यरुशलम जैसे प्रमुख शहरों को निशाना बनाया है. वहीं इजरायल ने तेहरान को एक मलबे में बदलने की तैयारी शुरू कर दी है. दोनों देशों में चल रहे इस युद्ध की वजह से ना केवल इन दोनों देशों पर बल्कि पूरे दुनिया भर में टेंशन का माहौल है.