नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने बयान से अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट साझा करते हुए खुद को 'वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति' बताया है. ट्रंप के इस दावे के बाद अमेरिका की वेनेजुएला में भूमिका को लेकर नई बहस शुरू हो गई है.
रविवार को साझा की गई पोस्ट में ट्रंप की आधिकारिक तस्वीर दिखाई गई, जिस पर लिखा था कि वे जनवरी 2026 से वेनेजुएला के कार्यवाहक राष्ट्रपति का पद संभालेंगे. उसी तस्वीर में उन्हें अमेरिका के 45वें और 47वें राष्ट्रपति के रूप में भी दर्शाया गया था. इस पोस्ट ने सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज कर दी.
( @realDonaldTrump - Truth Social Post )
— Donald J Trump Posts TruthSocial (@TruthTrumpPost) January 12, 2026
( Donald J. Trump - Jan 11 2026, 8:23 PM ET ) pic.twitter.com/ueMAyaXVqK
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है, जब कुछ हफ्ते पहले अमेरिका ने वेनेजुएला में एक बड़े सैन्य अभियान को अंजाम दिया था. इस कार्रवाई के दौरान वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को अमेरिका द्वारा हिरासत में ले लिया गया था. उन्हें न्यूयॉर्क ले जाया गया था. वहां दोनों पर ड्रग्स पदार्थों से जुड़े गंभीर आरोपों में मुकदमा चल रहा है.
ट्रंप का कहना है कि अमेरिका तब तक वेनेजुएला के प्रशासन की देखरेख करेगा, जब तक वहां “सुरक्षित और स्थिर सत्ता परिवर्तन” नहीं हो जाता. उनका तर्क है कि नेतृत्व में खालीपन है, जिससे देश को नुकसान हो सकता है. बता दें मादुरो के हटने के बाद वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति और तेल मंत्री डेल्सी रोड्रिगेज ने पिछले सप्ताह देश की अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है.
ट्रंप ने आगे यह भी बताया कि वेनेजुएला की अंतरिम सरकार अमेरिका को 30 से 50 मिलियन बैरल उच्च गुणवत्ता वाला तेल देगी. उनके अनुसार, इस तेल को बाजार की कीमत पर बेचा जाएगा और इससे होने वाली आय को अमेरिकी प्रशासन नियंत्रित करेगा. ट्रंप का दावा है कि इससे दोनों देशों को फायदा होगा.
ट्रुथ सोशल पर की गई पोस्ट में ट्रंप ने क्यूबा को भी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि वेनेजुएला से क्यूबा को दी जाने वाली तेल आपूर्ति और आर्थिक मदद बंद की जा सकती है. इसे अमेरिका की क्षेत्रीय नीति में बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है.