'देश में भ्रम पैदा करने की कोशिश', एलन मस्क की ‘अमेरिका पार्टी’ पर ट्रंप का तंज

डोनाल्ड ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि तीसरी पार्टी शुरू करना बेकार है. रिपब्लिकन पार्टी को जबरदस्त सफलता मिली है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल पर मस्क को ‘पटरी से उतरा’ करार दिया. ट्रंप ने दावा किया कि तीसरी पार्टियां अमेरिका में कभी सफल नहीं हुईं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Elon Musk America Party: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व परम मित्र और अरबपति एलन मस्क ने ‘अमेरिका पार्टी’ नाम के एक नई राजनीतिक संगठन शुरु करने की घोषणा की है. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे ‘हास्यास्पद’ बताया है. ट्रंप ने कहा कि यह कदम देश में भ्रम पैदा करेगा.

ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि तीसरी पार्टी शुरू करना बेकार है. रिपब्लिकन पार्टी को जबरदस्त सफलता मिली है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल पर मस्क को ‘पटरी से उतरा’ करार दिया. ट्रंप ने दावा किया कि तीसरी पार्टियां अमेरिका में कभी सफल नहीं हुईं. उन्होंने कहा कि ये केवल अराजकता फैलाती हैं. ट्रंप ने मस्क की कंपनी टेस्ला को भी निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि हालिया विधेयक ने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) जनादेश खत्म किया, जिससे टेस्ला को नुकसान हो सकता है.

मस्क का जवाब और नई पार्टी का मकसद  

एलन मस्क ने ‘अमेरिका पार्टी’ की घोषणा सोशल मीडिया मंच एक्स पर की. उन्होंने रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों पर फिजूलखर्ची का आरोप लगाया. मस्क ने कहा कि हमारा देश एक पार्टी प्रणाली में फंस गया है. ‘अमेरिका पार्टी’ लोगों को उनकी आजादी वापस देगी. उन्होंने ट्रंप के नए कर और व्यय विधेयक की आलोचना की.मस्क ने संकेत दिया कि उनकी पार्टी कुछ महत्वपूर्ण सीनेट और सदन सीटों पर ध्यान देगी.

ट्रंप और मस्क के बीच पुरानी दोस्ती में दरार  

मस्क और ट्रंप पहले करीबी सहयोगी थे. मस्क ने 2024 के चुनाव में ट्रंप का समर्थन किया था. वे सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख भी थे. लेकिन ट्रंप के ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ पर मतभेद ने दोनों को अलग कर दिया. ट्रंप ने मस्क के एक सहयोगी को नासा प्रमुख बनाने के अनुरोध को ठुकरा दिया. ट्रंप ने इसे हितों का टकराव बताया. मस्क ने जवाब में ‘ड्यून’ की पंक्ति उद्धृत की, 'डर मन को मार देता है'. अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने मस्क से राजनीति छोड़कर अपनी कंपनियों पर ध्यान देने को कहा. उन्होंने कहा कि DOGE के सिद्धांत लोकप्रिय थे, लेकिन मस्क नहीं. मस्क के राजनीतिक कदम से टेस्ला के शेयरों पर असर पड़ा. निवेशक मस्क से कारोबार पर ध्यान देने की मांग कर रहे हैं. व्हाइट हाउस ने इस विवाद पर चुप्पी साध रखी है.

Tags :