Donald Trump: 'रूसी तेल खरीद पर लगेगा भारी ', अमेरिका ने फिर दी भारत को चेतावनी

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को रूसी तेल खरीदने के खिलाफ सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर भारत रूस से तेल खरीदना जारी रखता है, तो उसे भारी टैरिफ का सामना करना पड़ेगा.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@Maga_Trigger,@gemsofbabus_)

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को रूसी तेल खरीदने के खिलाफ सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर भारत रूस से तेल खरीदना जारी रखता है, तो उसे भारी टैरिफ का सामना करना पड़ेगा. यह बयान सोमवार को एयर फ़ोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान आया.

ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है. उनके अनुसार, मोदी ने आश्वासन दिया कि भारत जल्द ही रूसी तेल खरीदना बंद कर देगा. ट्रंप ने कहा कि मोदी ने मुझसे कहा कि वह रूसी तेल की बात नहीं करेंगे. लेकिन अगर भारत ऐसा करता है, तो उसे भारी टैरिफ देना होगा. यह तीसरी बार है जब ट्रंप ने यह दावा किया है. उन्होंने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जिससे कुल शुल्क 50 प्रतिशत हो गया है. 

फैसले पर अड़ा ट्रंप प्रशासन

भारत ने ट्रंप के दावे को सिरे से खारिज किया है. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को साफ किया कि प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप के बीच ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई. मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमें ऐसी किसी चर्चा की जानकारी नहीं है. भारत ने टैरिफ को 'अनुचित' बताया है, लेकिन ट्रंप प्रशासन अपने फैसले पर अड़ा हुआ है. यूक्रेन युद्ध के बाद रूस भारत का सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता बन गया है. बेल्जियम की कमोडिटी ट्रैकर कंपनी केप्लर के अनुसार, भारत के कुल कच्चे तेल आयात में रूस की हिस्सेदारी 34 प्रतिशत है. सितंबर में रूस ने भारत को प्रतिदिन 45 लाख बैरल तेल की आपूर्ति की. हालांकि, जनवरी की तुलना में इस साल रूस से तेल आयात में 10 प्रतिशत की कमी आई है.

क्या है भारत की प्राथमिकता?

भारत सरकार ने बार-बार कहा है कि उसकी पहली प्राथमिकता भारतीय उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमारी ऊर्जा नीति का लक्ष्य स्थिर तेल मूल्य और सुरक्षित आपूर्ति सुनिश्चित करना है. रूस से सस्ता तेल खरीदकर भारत ने ऊर्जा लागत को नियंत्रित करने की कोशिश की है. रूस से तेल खरीदने के भारत के फैसले से पश्चिमी देश नाराज़ हैं. यूक्रेन युद्ध के बाद पश्चिम ने रूस पर कई प्रतिबंध लगाए हैं. भारत का रूस से तेल आयात इन प्रतिबंधों के खिलाफ माना जा रहा है. ट्रंप प्रशासन का टैरिफ भारत को रूसी तेल से दूरी बनाने के लिए दबाव डालने की रणनीति है.

Tags :