अटलांटा में खूनी पारिवारिक विवाद, पत्नी और 3 रिश्तेदारों का बेरहमी से कत्ल, अलमारी में छिपे बच्चों ने ऐसे बचाई जान

विजय कुमार और उसकी पत्नी मीमू डोगरा के बीच अटलांटा स्थित उनके घर पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इस तनावपूर्ण माहौल के बावजूद विजय अपनी पत्नी और 12 साल के बेटे के साथ ब्रूक आइवी कोर्ट स्थित अपने रिश्तेदारों के घर पहुंचा.

Calendar
फॉलो करें:
Courtesy: X

नई दिल्ली: अमेरिका के ग्विनेट काउंटी से एक ऐसी खबर आई है जिसने भारतीय समुदाय को झकझोर कर रख दिया है. भारतीय मूल के एक शख्स, विजय कुमार पर अपनी पत्नी मीमू डोगरा और तीन अन्य रिश्तेदारों की नृशंस हत्या का आरोप लगा है. इस हत्याकांड ने न केवल चार जिंदगियां खत्म कर दीं, बल्कि पीछे छोड़ दिए हैं कई अनसुलझे सवाल और सहमे हुए तीन मासूम बच्चे.

झगड़े से शुरू हुई खूनी दास्तां

पुलिस जांच में सामने आया है कि इस भीषण नरसंहार की पटकथा एक मामूली झगड़े से शुरू हुई थी. विजय कुमार और उसकी पत्नी मीमू डोगरा के बीच अटलांटा स्थित उनके घर पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इस तनावपूर्ण माहौल के बावजूद विजय अपनी पत्नी और 12 साल के बेटे के साथ ब्रूक आइवी कोर्ट स्थित अपने रिश्तेदारों के घर पहुंचा. वहां पहुंचते ही विवाद ने ऐसा हिंसक रूप लिया कि विजय ने अपनी पत्नी के साथ-साथ गौरव कुमार (33), निधि चंदर (37) और हरीश चंदर (38) की हत्या कर दी.

अलमारी में छिपी थीं तीन जिंदगियां

घर के अंदर मौत का तांडव नाच रहा था, तब तीन मासूम बच्चों जिनमें विजय का 12 साल का बेटा और रिश्तेदारों के 7 व 9 साल के बच्चे थे. उन्होंने सूझबूझ का परिचय दिया. वे अपनी जान बचाने के लिए एक अलमारी में छिप गए. जैसे ही हत्यारा घर से बाहर निकला, 12 साल के बहादुर बच्चे ने अलमारी के अंदर से ही 911 पर इमरजेंसी कॉल किया. पुलिस मौके पर पहुंची, तो घर के अंदर चार लाशें बिखरी हुई थीं. अलमारी खोलने पर तीनों बच्चे सुरक्षित मिले. उस एक कॉल ने कातिल को और मासूमों तक पहुंचने से रोक दिया.

आरोपी पर लगे संगीन इल्जाम

पुलिस ने संदिग्ध विजय कुमार को घर से कुछ ही दूरी पर गिरफ्तार कर लिया है. उस पर हत्या, गंभीर हमला, और बच्चों के प्रति क्रूरता समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है. अटलांटा में भारतीय महावाणिज्य दूतावास भी इस मामले पर नजर बनाए हुए है, क्योंकि मृतकों में से एक भारतीय नागरिक था. फिलहाल तीनों बच्चे पुलिस की निगरानी में हैं, जिन्होंने अपनी आंखों से अपने माता-पिता और अपनों को खोते देखा है.

Tags :