अमेरिकी संपत्तियों पर हमला हुआ तो..., डोनाल्ड ट्रंप की ईरान को चेतावनी

इजरायल ने शनिवार को ईरान के बुशहर प्रांत में दक्षिण पारस गैस क्षेत्र पर हमला किया. इसके अलावा, तेहरान में ईरान के रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय को भी निशाना बनाया गया. ट्रंप ने स्पष्ट किया कि इन हमलों में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं थी.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Iran Israel Conflict:  इजरायल-ईरान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने यह साफ कहा है कि अमेरिकी संपत्तियों के नुकसान का नतीजा अच्छा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो अमेरिका अपनी पूरी ताकत के साथ जवाब देगा. 

इजरायल ने शनिवार को ईरान के बुशहर प्रांत में दक्षिण पारस गैस क्षेत्र पर हमला किया. इसके अलावा, तेहरान में ईरान के रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय को भी निशाना बनाया गया. ट्रंप ने स्पष्ट किया कि इन हमलों में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं थी. उन्होंने दावा किया कि वे ईरान और इजरायल के बीच समझौता करवा सकते हैं.  

कई लोगों की मौत और कई घायल

ईरान ने भी इजरायल के हमलों का बराबर जवाब देना शुरू कर दिया है. ईरान ने शनिवार की रात से लेकर रविवार की सुबह तक लगातार हमले किए. इजरायल के बैट याम शहर में ईरानी मिसाइल हमले में चार लोगों की मौत हुई. 100 से अधिक लोग घायल हुए. इजरायल की एम्बुलेंस सेवा के मुताबिक वहां भी कुल सात लोगों की मौत हुई है. इनमें एक 10 साल का बच्चा और 20 साल की महिला शामिल हैं. 140 से ज्यादा लोग घायल हुए. तेहरान में इजरायल की मिसाइल ने एक रिहायशी इमारत को निशाना बनाया. मारे गए 60 लोगों में 29 बच्चे भी हैं. उत्तरी इजरायल में एक अलग हमले में तीन महिलाओं की मौत हुई. दस अन्य लोग घायल हुए. ईरानी मिसाइलों ने गैलिली क्षेत्र में एक अपार्टमेंट को नष्ट कर दिया. 

तेहरान में राहत कार्य जारी 

ईरान ने रविवार को अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता का छठा दौर रद्द कर दिया. यह वार्ता तेहरान और वाशिंगटन डीसी के बीच होनी थी. इजरायल के हमलों के बाद ईरान ने यह कदम उठाया.  इजरायल और ईरान में बचाव अभियान चल रहे हैं. बैट याम के मेयर ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. इजरायल की आपातकालीन टीमें प्रभावित इलाकों में काम कर रही हैं. तेहरान में भी राहत कार्य जारी है. यह संघर्ष क्षेत्रीय स्थिरता के लिए खतरा बन रहा है. ट्रंप ने कहा कि वे इस संघर्ष को खत्म करना चाहते हैं. लेकिन ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते हमले चिंता बढ़ा रहे हैं. 

Tags :