Iran Israel Conflict: 'युद्ध शुरू हो गया है', डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बाद खामेनेई ने किया ऐलान!

खामेनेई ने बुधवार सुबह इजराइल पर हाइपरसोनिक मिसाइल हमले के बाद एक्स पर पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि हमें ज़ायोनी शासन को कड़ा जवाब देना चाहिए. हम कोई दया नहीं दिखाएंगे. यह हमला ईरान की ओर से बैलिस्टिक मिसाइलों की दो लहरों के रूप में हुआ, जिसका निशाना इजराइल था. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Iran Israel Conflict: इजराइल और ईरान के बीच तनाव छह दिनों के भीतर चरम पर पहुंच गया. ईरान के सर्वोच्च नेता ने इजराइल को 'आतंकवादी ज़ायोनी शासन' करार देते हुए चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि युद्ध शुरू हो गया है. यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की धमकियों के जवाब में आया, जिन्होंने ईरान से 'बिना शर्त आत्मसमर्पण' की मांग की. 

खामेनेई ने बुधवार सुबह इजराइल पर हाइपरसोनिक मिसाइल हमले के बाद एक्स पर पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि हमें ज़ायोनी शासन को कड़ा जवाब देना चाहिए. हम कोई दया नहीं दिखाएंगे. यह हमला ईरान की ओर से बैलिस्टिक मिसाइलों की दो लहरों के रूप में हुआ, जिसका निशाना इजराइल था. 

ईरानी सेना को शक्तियां हस्तांतरित!

इजराइली सेना ने बताया कि तेल अवीव के ऊपर विस्फोटों की आवाज़ सुनी गई. खामेनेई की पोस्ट में शिया इस्लाम के पहले इमाम, अली की 7वीं शताब्दी में ख़ैबर विजय का ज़िक्र था. पोस्ट के साथ एक तस्वीर थी, जिसमें तलवार लिए एक व्यक्ति आग की लपटों के बीच महल में प्रवेश करता दिख रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खामेनेई ने इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) को विशेष अधिकार सौंपे हैं. IRGC ने दावा किया कि 'फत्ताह-1 मिसाइलों' का उपयोग कर 'ऑपरेशन ऑनेस्ट प्रॉमिस 3' की 11वीं लहर को अंजाम दिया गया. यह हमला इजराइल के खिलाफ ईरान की आक्रामक रणनीति का हिस्सा है. 

ईरान इनसाइट की रिपोर्ट्स के मुताबिक, खामेनेई को तेहरान के उत्तर-पूर्व में एक भूमिगत बंकर में स्थानांतरित किया गया है. उनके साथ उनके बेटे मोजतबा खामेनेई और करीबी परिवार के सदस्य भी हैं. यह कदम बढ़ते तनाव और युद्ध की आशंका के बीच उठाया गया है.

डोनाल्ड ट्रंप ने दी धमकी 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि हमें पता है कि अयातुल्ला खामेनेई कहां छिपे हैं. हम उन्हें अभी नहीं मारेंगे, लेकिन हमारा धैर्य जवाब दे रहा है. उन्होंने ईरान से बिना किसी शर्त के साथ आत्मसमर्पण करने को कहा है. ट्रम्प ने G7 शिखर सम्मेलन को जल्दी छोड़कर वाशिंगटन में अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के साथ 90 मिनट की बैठक की. इस दौरान उन्होंने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से भी बात की. इजराइली सेना ने बताया कि ईरान ने बुधवार तड़के मिसाइलों की दो लहरें दागीं. इजराइल ने भी जवाबी कार्रवाई की और दोनों देशों के बीच मिसाइल हमले छठे दिन भी जारी रहे. तेल अवीव में विस्फोटों की खबरें सामने आईं, जिससे क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया.

Tags :