'पाकिस्तान वापस जाओ…,' बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ न्यूयॉर्क में घिरे मोहम्मद यूनुस; वीडियो में देखें प्रदर्शन

Bangladeshis Protest In UN: न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के बाहर बांग्लादेशी प्रवासी समुदाय ने अंतरिम प्रमुख मुहम्मद यूनुस के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने उन पर अल्पसंख्यकों पर अत्याचार और बांग्लादेश को चरमपंथ की ओर धकेलने का आरोप लगाया. वहीं, संयुक्त राष्ट्र में यूनुस ने प्रवासी मजदूरों की भूमिका को सराहा और अंतरराष्ट्रीय सहयोग की अपील की.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Bangladeshis Protest In UN: न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के बाहर शुक्रवार को बांग्लादेशी प्रवासी समुदाय ने अंतरिम मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि यूनुस के नेतृत्व में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार तेजी से बढ़े हैं. यह विरोध पिछले वर्ष बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद उत्पन्न गहराते असंतोष और विभाजन को दर्शाता है.

प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए, 'यूनुस पाकिस्तानी है, पाकिस्तान वापस जाओ', जिससे साफ झलकता है कि प्रवासी समुदाय और शेख हसीना समर्थकों में नाराजगी गहरी है. उनका कहना है कि 5 अगस्त 2024 को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार को अवैध तरीके से हटाया गया और सुरक्षा कारणों से उन्हें देश छोड़ना पड़ा. इसके बाद से बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा बढ़ गई.

देखें वीडियो

#WATCH | New York | Supporters of Former Bangladesh PM Sheikh Hasina hold protests outside the UN against Chief Adviser of the interim government of Bangladesh, Muhammad Yunus. pic.twitter.com/SbSO9QRXsd

— ANI (@ANI) September 26, 2025

लाखों लोग घर छोड़ने को मजबूर

एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि स्थिति बेहद गंभीर है और लाखों लोग, विशेषकर हिंदू, अपना घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं. उन्होंने कहा कि जब तक बांग्लादेश में लोकतांत्रिक चुनाव नहीं कराए जाते, तब तक यूनुस को सत्ता से हटना चाहिए. एक अन्य प्रदर्शनकारी ने यूनुस पर आरोप लगाया कि वह बांग्लादेश को चरमपंथ की ओर धकेल रहे हैं. उन्होंने कहा, 'यूनुस बांग्लादेश को तालिबानी और आतंकवादी देश बना रहे हैं. हिंदू, बौद्ध, ईसाई और अन्य अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है. 

चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की मांग 

धार्मिक पुरोहित चिन्मय कृष्ण दास को भी अवैध रूप से जेल में रखा गया है. हम उनकी रिहाई की मांग करते हैं.' प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि शेख हसीना की लोकतांत्रिक सरकार को 5 अगस्त 2024 को गैरकानूनी तरीके से अपदस्थ कर दिया गया. उनके अनुसार, यूनुस इस्लामिक ताकतों और आतंकी संगठनों के साथ मिलकर बांग्लादेश को अर्ध-तालिबानी राष्ट्र में बदल रहे हैं. 

संयुक्त राष्ट्र महासभा में बोले यूनुस

इसी बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा के भीतर मुहम्मद यूनुस ने विश्व नेताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष हमने परिवर्तन की आकांक्षाओं को साझा किया था और आज मैं यह बताना चाहता हूं कि हमने उस यात्रा में कितनी प्रगति की है. उन्होंने यह भी कहा कि इस धरती पर हर 100 लोगों में से लगभग तीन बांग्लादेशी हैं. यूनुस ने बांग्लादेश के प्रवासी मजदूरों के योगदान को भी रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि यह न केवल बांग्लादेश के लिए, बल्कि उन देशों के लिए भी महत्वपूर्ण है जहां ये लोग आवश्यक सेवाएं प्रदान करते हैं. उन्होंने मेजबान देशों से प्रवासियों के प्रति सहानुभूति और सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की.

Tags :