Who is Hassan Nasrallah: इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष अभी भी जारी है. इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण देने के ठीक एक घंटे बाद लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए हमले से दहल गई. इस घटना के बाद इजराइल ने दावा किया कि आईडीएफ (इजरायल डिफेंस फोर्स) ने कुल 60 बंकर रॉकेट से हिजबुल्लाह मुख्यालय पर हमला किया .
विदेशी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, एक इजराइली अधिकारी ने कहा इस हमले का लक्ष्य हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर को बनाया गया था, लेकिन हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह मारा गया ये कहना इतना आसान नहीं है. वही इस हमले के बाद इजराइली सेना ने कहा कि इस हमले के बाद हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर मौजूद कोई भी शख्स जिंदा नहीं होगा. वही इस हमले के बाद दावा किया जा रहा है कि नसरल्लाह, उसके भाई हाशिम और उसकी बेटी की मौत हो गई है.
We just destroyed the central Hezbollah headquarters which was hidden under a residential area.
— The Mossad: Satirical and Awesome (@TheMossadIL) September 27, 2024
Are you still the victor, Hezbollasses?pic.twitter.com/dhMs7IOdf1
नसरल्लाह जिंदा या मुर्दा
वही रॉयटर्स को हिजबुल्लाह के एक करीबी सूत्र ने बताया कि नसरल्लाह अभी भी जीवित है. वही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर इजराइली हमलों के बाद से वहां किसी से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. हमलों के बाद से अभी तक हिजबुल्लाह चीफ के किसी भी शख्स से संपर्क नहीं हो पाया है. उधर इजराइली अधिकारियों ने कहा कि अगर नसरल्लाह जिंदा होगा तो इसका पता तुरंत लगा लिया जाएगा.