PM Modi Trinidad and Tobago Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का त्रिनिदाद और टोबैगो में भव्य स्वागत किया गया. भारतीय प्रधानमंत्री 1999 के बाद पहली बार द्विपक्षीय यात्रा पर है. पियार्को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनका अभिनंदन किया गया. जिससे दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और कूटनीतिक रिश्ते नजर आती है.
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार सुबह पियार्को हवाई अड्डे पहुंचे. त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर ने पारंपरिक भारतीय पोशाक में उनका स्वागत किया. पूरा मंत्रिमंडल और चार सांसद भी मौजूद थे. कई मंत्री भारतीय परिधान में थे. भोजपुरी चौपाल, भजन और भारतीय पौराणिक किरदारों की वेशभूषा में स्थानीय लोगों ने माहौल को उत्सवमय बनाया. भारतीय समुदाय ने भारत माता की जय और मोदी, मोदी के नारों से उनका अभिनंदन किया.
पीएम मोदी ने स्थानिय भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. उन्होंने उनकी उपलब्धियों और भारतीय संस्कृति से जुड़ाव की सराहना की. एक्स पर उन्होंने लिखा कि भारतीय प्रवासियों ने त्रिनिदाद और टोबैगो के विकास में योगदान दिया है. वे भारतीय संस्कृति से भी जुड़े हैं. पोर्ट ऑफ स्पेन में स्वागत के लिए आभारी हूं. यह मुलाकात दोनों देशों के सांस्कृतिक बंधन को और मजबूत करती है. यह मोदी की पहली आधिकारिक यात्रा है. उन्हें त्रिनिदाद और टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक' दिया जाएगा. कमला प्रसाद-बिसेसर ने मोदी को दूरदर्शी नेता बताया. उन्होंने वैक्सीन मैत्री पहल की सराहना की, जिसने महामारी के दौरान मानवता की मिसाल कायम की.
पोर्ट ऑफ स्पेन में सामुदायिक कार्यक्रम में मोदी का जोरदार स्वागत हुआ. उन्होंने एक्स पर लिखा कि लोगों की ऊर्जा ने इस आयोजन को अविस्मरणीय बनाया. हमारे सांस्कृतिक बंधन चमक रहे हैं. कमला प्रसाद-बिसेसर की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और खास बनाया. उन्होंने भारत-त्रिनिदाद दोस्ती की तारीफ की. कोउवा में नेशनल साइक्लिंग वेलोड्रोम में भी मोदी एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. मोदी राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और कमला प्रसाद-बिसेसर के साथ वार्ता करेंगे. व्यापार, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और सांस्कृतिक सहयोग पर चर्चा होगी. उनका भाषण दोनों देशों के ऐतिहासिक रिश्तों और भविष्य के सहयोग पर केंद्रित होगा.