Ukraine-Russia War: रुस ने एक ही झटके में यूक्रेन की राजधानी कीव को अंधेरे में ढ़केल दिया. उन्होंने चेतावनी देने के बाद गुरुवार को कीव के महत्वपूर्ण निर्णय केंद्रों पर नई हाइपरसोनिक मिसाइलों से हमला कर दिया. ऊर्जा ग्रिड पर हमला के बाद राजधानी कीव के दास लोग लोग अंधेरे में डूब गए.
पुतिन के इस हमले के लेकर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने विरोध जताया है. यूक्रेन के सरकारी अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रुस द्वारा उनके देश पर 90 से अधिक मिसाइलें और लगभग 100 ड्रोन दागे गए हैं. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने इसे रूसी ब्लैकमेल बताया है. साथ ही उन्होंने अपने सहयोगियों से इस मामले में प्रतिक्रिया देने की अपील की है. वहीं पुतिन द्वारा इस हमले को यूक्रेन द्वारा दागे गए मिसाइलों का जवाब बताया है.
पुतिन ने कजाखिस्तान की राजधानी अस्ताना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी नई हाइपरसोनिक मिसाइल ओरेशनिक के बारे में बात की थी. उन्होंने इस हमले को लेकर आगाह करते हुए कहा था कि रूस की सेना कीव और अन्य सैन्य और निर्णय लेने वाले केंद्रों पर हमला करने के लिए इस मिसाइल का इस्तेमाल कर सकती है.उन्होंने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस मिसाइल का प्रभाव परमाणु हमले के बराबर होने की बात कही थी. रूस द्वारा की गई इस बमबारी की वजह से यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा है. इसके परिणामस्वरूप यूक्रेन के पश्चिमी क्षेत्र जैसे लविवि और रिव्ने में 5 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार यह नागरिक ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर 11वां बड़ा हमला था.
यूक्रेन के राष्ट्रपति की अपील पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने इस मामले की निंदा की है. उन्होंने इस हमले को अपमानजनक बताते हुए कहा कि यह हमले यूक्रेनी लोगों की सुरक्षा की आवश्यकता को स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं. बिडेन ने कहा कि रूस के हमले ने यह साबित कर दिया है कि यूक्रेनी लोगों की रक्षा करना अत्यंत महत्वपूर्ण है. वहीं पोलिश प्रधानमंत्री ने पुतिन की धमकी को कमजोरी का प्रमाण बताया है और उन्होंने रूस को चेतवानी देते हुए कहा कि पश्चिमी देश पुतिन के शब्दों से विचलित नहीं होंगे.