अमेरिका का शांति प्रस्ताव रूस को पसंद, जेलेंस्की तैयार नहीं? डोनाल्ड ट्रंप ने दिया अपडेट

ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में अब तक आठ वैश्विक संघर्ष रोक दिए हैं. उन्होंने कहा कि मैंने 10 महीने में 8 युद्ध सुलझा दिए. रूस-यूक्रेन युद्ध को भी खत्म करना चाहता था.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@front_ukrainian)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की पर नाराजगी जताई है. ट्रंप का कहना है कि उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए एक ठोस शांति प्रस्ताव भेजा है. रूस इस प्रस्ताव से सहमत दिख रहा है, लेकिन जेलेंस्की ने अभी तक उसे पढ़ा तक नहीं है.

ट्रंप ने कहा कि मैं थोड़ा निराश हूं. प्रेसिडेंट जेलेंस्की ने अभी तक प्रस्ताव नहीं पढ़ा. रूस को कोई दिक्कत नहीं है. यूक्रेन के लोग इसे पसंद कर रहे हैं, लेकिन जेलेंस्की तैयार नहीं दिखते. उन्होंने कहा कि मुझे लगा था यह आसान होगा. 

विशेष अधिकारों से सुलझे 8 युद्ध

ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में अब तक आठ वैश्विक संघर्ष रोक दिए हैं. उन्होंने कहा कि मैंने 10 महीने में 8 युद्ध सुलझा दिए. रूस-यूक्रेन युद्ध को भी खत्म करना चाहता था. मुझे लगा था कि यह थोड़ा आसान होगा, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा. उन्होंने पुतिन और जेलेंस्की दोनों से बातचीत की जानकारी दी. ट्रंप का मानना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति को मिले विशेष अधिकारों की वजह से वे इतने बड़े काम कर पाए हैं.

टैरिफ नीति का जोरदार बचाव

ट्रंप ने अपनी टैरिफ नीति को भी सही ठहराया. उन्होंने कहा कि दूसरे देश सालों से अमेरिका का फायदा उठा रहे हैं. टैरिफ लगाना सबसे तेज, सीधा और आसान तरीका है. ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए ट्रंप ने लिखा कि टैरिफ लगाने का मौजूदा तरीका सबसे तेज और ताकतवर है. ट्रंप ने दोहराया कि अमेरिकी राष्ट्रपति को जो अधिकार मिले हैं, उसी की बदौलत वे 8 युद्ध रोक पाए. वे बोले कि अगर किसी देश को लगता है कि ये अधिकार नहीं हैं, तो वे जोर-शोर से कहते. लेकिन कोई नहीं बोलता, क्योंकि सब जानते हैं कि ये अधिकार हैं. ट्रंप की इन टिप्पणियों से साफ है कि अमेरिका शांति के लिए गंभीर कोशिश कर रहा है. रूस प्रस्ताव मानने को तैयार दिख रहा है. अब सबकी नजरें जेलेंस्की पर हैं. क्या यूक्रेन राष्ट्रपति प्रस्ताव पढ़ेंगे और बातचीत आगे बढ़ेगी? या युद्ध लंबा खिंचेगा? फिलहाल दुनिया इंतजार कर रही है कि ट्रंप का नया दांव कामयाब होगा या नहीं.

Tags :