अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा में इन उत्पादों पर लगाएंगे टैरिफ, देखें पूरी सूची

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीन देशों पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडों ने पूरी दुनिया के सामने उन उत्पादों की लिस्ट बताई है जिनपर ट्रंप 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की तैयारी में है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

US-Canada Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीन देशों पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडों ने पूरी दुनिया के सामने उन उत्पादों की लिस्ट बताई है जिनपर ट्रंप 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की तैयारी में है.

कनाडा के वित्त मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने रविवार को उन उत्पादों की पूरी सूची जारी की, जो देश के अमेरिकी सामानों पर जवाबी टैरिफ के दायरे में आएंगे. हालांकि इसके जवाबी कार्रवाई में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शनिवार रात एक समाचार सम्मेलन में घोषणा की है कि कनाडा भी अमेरिका के टैरिफ के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए 155 बिलियन अमेरिकी डॉलर के अमेरिकी सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा.

कनाडा ने दी चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा लिए जा रहे एक्शन के बाद कनाडा के पीएम जस्टि ट्रूडों ने अपने देश की जनता को अधिक से अधिक कनाडाई सामान खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि ट्रम्प के कदमों से पूरे उत्तरी अमेरिका में केवल दर्द ही होगा.

इन उत्पादों पर लगेगा टैरिफ

उल्लेखनीय रूप से कनाडा 36 राज्यों के लिए सबसे बड़ा निर्यात बाजार है. वहीं  मेक्सिको अमेरिका का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. जिन उत्पादों पर टैरिफ लगाया गया है उनकी सूची कनाडा के वित्त मंत्री द्वारा साझा की गई सूची के अनुसार, 25 प्रतिशत टैरिफ का सामना करने वाले कुछ उत्पाद इस प्रकार हैं:

  • पोल्ट्री का मांस और खाद्य अपशिष्ट, ताजा, ठंडा या जमे हुए.
  • जीवित पोल्ट्री, यानी गैलस डोमेस्टिकस प्रजाति के पक्षी, बत्तख, गीज़, टर्की और गिनी फाउल.
  • दूध और क्रीम, जो सांद्रित न हो और जिसमें चीनी या अन्य मीठा करने वाला पदार्थ न हो.
  • दही, चॉकलेट, मसाले, कॉफी या कॉफी के अर्क, पौधे, पौधों के हिस्से, अनाज या बेकरी के सामान शामिल हों.
  • टमाटर, ताजा या ठंडा.
  • ड्राई फ्रूटस चाहे वो ताजे या सूखे हो. साथ ही छिलका और बिना छिलका सब तरह के ड्राई फ्रूट पर टैरिफ लगेगा.
  • चाय, चाहे फ्लेवर वाली हो या नहीं.
  • गन्ना या चुकंदर की चीनी और रासायनिक रूप से शुद्ध सुक्रोज, ठोस रूप में.
  • प्राकृतिक शहद.
  • कॉफी, भुनी हुई नहीं: डिकैफ़िनेटेड नहीं
  • जीरे के बीज: कुचले हुए या पिसे हुए
  • 22.9% से अधिक मात्रा में अल्कोहल युक्त स्पार्कलिंग वाइन
  • अन्य वाइन; अंगूर की शराब जिसमें किण्वन को अल्कोहल के साथ रोका या रोका गया हो: 2 लीटर या उससे कम क्षमता वाले कंटेनर में

कृपया ध्यान दें कि ये कनाडा सरकार द्वारा साझा की गई लंबी सूची में से चुने गए कुछ उत्पाद हैं.

Tags :