सर्दियों में करें इन मसालों को सेवन, तेजी से बढ़ेगी इम्यूनिटी

ये खुशबूदार गर्म मसाले सब्जी हो या कोई अन्य खाने की रैसिपी उसके अंदर स्वाद डालने के साथ-साथ सेहत के कई गुण भी डालते हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_932207848_1704385744.webp

Courtesy:

गर्म मसाले

सर्दियों के दौरान इन गर्म मसालों भोजन में इस्तेमाल कर खाना हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है. ये बॉडी को गर्म रखने के साथ उसकी कई बीमारियों से रक्षा करने का भी काम करता है.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_468037781_1704385785.webp

Courtesy:

हल्दी

इस दौरान इन मसालों में शामिल हल्दी जिसके कई स्वास्थ्य संबंधी लाभ है, विशेष रूप से सर्दियों के मौसम में इसका सेवन करना आपको सर्दी-खांसी जैसे लक्षणों से राहत दिला सकता है.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_1015459804_1704385829.webp

Courtesy:

दालचीनी

वहीं इन मसालों में शामिल दालचीनी भी स्वास्थ्य के लाभ में बेहद असरदार है. इसकी गर्म तासीर शरीर को अंदर से गर्म रखती है. और ठंड से राहत मिलती है. साथ ही इसके सेवन से हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_1636177040_1704385895.webp

Courtesy:

तेज पत्ता

इन मसालों के बीच तेज पत्ता भी एक ऐसा मसाला है जिसे सर्दियों के खाना आपको कई तरह के फायदे पहुंचा सकता है. तेज पत्ते के अंदर कैल्शियम, आयरन, विटामिन A, C और E भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_1845794241_1704385985.webp

Courtesy:

लौंग

इन बीच इन मसालों में लौंग भी शामिल हैं. इसकी तासीर गर्म होती है. इसलिए सर्दियों में इसका सेवन करना बेहद फायदेमंद होता है. इसलिए सर्दियों में लौंग का सेवन करना सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है. सर्दियों के मौसम में आप लौंग वाली चाय पी सकते हैं और सब्जियां में इसका विशेष तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं