banner

Dandruff: सर्दी के दिनों में बालों में नजर आने लगा है वाइट लेयर? करें ये उपाय

सर्दी के दिनों में बालों का ध्यान रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. बालों और स्कैल्प पर अक्सर वो जिद्दी डैंड्रफ नजर आने लगते हैं. आज हम आपको इससे छुटकारा पाने का कुछ खास उपाय बताएंगे.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Dandruff: ठंड के दिनों में लोगों को अक्सर बालों की परेशानियां होने लगती है. अक्सर सर्दियों के दिनों में लोगो के बाल सफेद नजर आने लगते हैं. ये सफेदी रंग जाने की सफेदी नहीं बल्कि बालों पर पड़े डैंड्रफ का होता है. ये  डैंड्रफ बेहद जिद्दी होते हैं, जिससे छुटकारा पाना बेहद मुश्किल होता है. लेकिन आज हम आपको एक राज बताएगे. जिसकी मदद से आप अपने बालों से जिद्दी डैंड्रफ को काफी आराम से हटा सकते हैं. ये तरीका कुछ और नहीं बल्कि कपूर है.

कपूर का इस्तेमाल सिर्फ पूजा-पाठ तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आपके बालों की सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है. इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-फंगल गुण डैंड्रफ से लेकर बालों की अन्य समस्याओं को दूर करने में मददगार होते हैं. आइए जानते हैं कि कपूर को अपने हेयर केयर रूटीन में कैसे शामिल करें.  

कपूर, नारियल तेल और नींबू का रस  

केमिकल-फ्री हेयर पैक बनाने के लिए ये तीन सामग्रियां का इस्तेमाल करें. सभी सामग्रियों को मिलाकर एक स्मूद पेस्ट तैयार करें. इसे अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं. यह पैक डैंड्रफ को खत्म करने और बालों को चमकदार बनाने में मदद करता है.  

  • 1 चम्मच कपूर पाउडर  
  • 2 चम्मच नारियल तेल  
  • 1 चम्मच नींबू का रस  

कपूर और जैतून का तेल  

जैतून का तेल बालों को पोषण देने में मदद करता है और कपूर इसे और अधिक प्रभावी बनाता है. यह उपाय डैंड्रफ को खत्म करने के साथ बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है.  

  • थोड़े से गर्म जैतून के तेल में 1 चुटकी कपूर पाउडर मिलाएं.  
  • इस मिश्रण को हल्के हाथों से स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें.  

कपूर और रीठा का हेयर पैक  

रीठा बालों के लिए एक प्राकृतिक क्लींजर है, और कपूर इसे अतिरिक्त लाभ देता है. यह हेयर पैक बालों को गहराई से साफ करता है और डैंड्रफ से राहत देता है.  

  • रात भर रीठा को पानी में भिगोकर रखें.  
  • अगले दिन इसे उबालें और ठंडा होने पर कपूर पाउडर मिलाएं.  
  • इस हेयर पैक को स्कैल्प और बालों पर लगाएं.  

 इन बातों का रखें ध्यान 

कपूर कापी स्ट्रांग होता है. इसलिए इसका उपयोग करते समय कुछ सावधानियां बरतने की जरुरत है.  

  • कपूर की मात्रा सीमित रखें, क्योंकि ज्यादा इस्तेमाल से स्कैल्प पर जलन हो सकती है.  
  • हेयर पैक का उपयोग सप्ताह में 1-2 बार करें.  
  • किसी एलर्जी की स्थिति में उपयोग से पहले पैच टेस्ट करें.  
Tags :