Lifestyle: जान लें सर्दियों में एक चम्मच घी के फायदे, पेट की बड़ी बीमारी होगी छूमंतर

घी गले और छाती में होने वाले इंफेक्शन को दूर करता है.

Date Updated
फॉलो करें:
https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_1588172732_1702612259.webp

Courtesy:

एक चम्मच घी के फायदे

हेल्थ के विशेषज्ञों का कहना है कि, सर्दियों में घी का इस्तेमाल बहुत ही फायदेमंद साबित होता है. वहीं दादी-नानी भी कहा करती हैं कि ठंड के दिनों में एक चम्मच घी दूध या पानी में डालकर पीना चाहिए.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_1257390132_1702612316.webp

Courtesy:

कब्ज की समस्या

1 चम्मच देसी घी आपको कइ प्रकार की बीमारियों से आपको बचाता है, साथ ही साथ गर्म पानी में घी डालकर पीने से आपका फैट भी कम होता है. वहीं पाचन क्रिया सही होती है. कब्ज की समस्या पैदा नहीं होती है.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_1510852781_1702612380.webp

Courtesy:

सर्दी-खांसी

सर्दियों में घी का सेवन सर्दी-खांसी और फ्लू जैसी तमाम बीमारी से आपको दूर रखता है. मगर क्या आपको पता है कि, घी का इस्तेमाल किस प्रकार से किया जाता है.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_708978704_1702612436.webp

Courtesy:

फेस ग्लो

आपको कब्ज से बचने के लिए सुबह के समय में हल्के गुनगुने पानी के साथ घी मिलाकर पी लें. जिसके बाद आपको कब्ज की समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा. इसके साथ ही आपका फेस ग्लो बढ़ेगा.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_1992567838_1702612606.webp

Courtesy:

फेस ग्लो

घी के उपयोग से आपका स्किन, पेट एवं बाल बहुत सुदर होने लगता है, बता दें कि घी में ओमेगा-3 पाया जाता है. दरअसल ओमेगा-3 आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद करता है.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_183398465_1702612666.webp

Courtesy:

कोल्ड से राहत

अगर आप हर दिन खाली पेट गुनगुना पानी में घी डालकर पीते हैं तो, सर्दियों में होने वाले कोल्ड और कफ होने से बचाता है. इतना ही नहीं आपके शरीर को गर्म रखने में काफी मदद करता है.