Adipurush: आदिपुरूष फ़िल्म रिलीज के साथ ही विवादों में आ गई और सोशल मीडिया पर इसकी जबरदस्त ट्रोलिंग शुरू हो गई। रिलीज के दिन ही हिंदू सेना ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की जिसमें आदिपुरूष फ़िल्म पर रामायण, भगवान श्रीराम और देश की संस्कृति पर मजाक बनाने का आरोप लगाया गया। इसी के साथ भगवान राम, माता सीता और हनुमान जी से संबंधित कथित आपत्तिजनक सीन्स को हटाने की भी मांग की गई। याचिका में कहा गया है कि इस फ़िल्म में जैसा चित्रण किया गया है वह धार्मिक चरित्रों के विपरीत है।
याचिका में रावण की भूमिका निभा रहे सैफअली खान की दाढी वाले रूप पर भी विरोध जताया गया। हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया। याचिका में कहा गया कि रावण प्रकांड पंडित है और उसका ऐसा भयानक चेहरा बनाकर पेश किया गया जोकि हमारी सभ्यता का घोर अपमान है। याचिका में ये भी आरोप लगा कि रावण से संबंधित तमाम घटनाक्रम तोड़ मरोड़ कर पेश किए गए।
आदिपुरूष एक बड़े बजट की मूवी है जिसको बनाने में ₹5 करोड़ खर्च हुए। हालांकि रिलीज से पहले ही इस मूवी के करीब 10 लाख टिकट एडवांस बुक हो चूके थे इसलिए देखना ये होगा कि ये फ़िल्म कितनी कमाई करती है और इसका विरोध कहां तक टिकता है।