लखनऊ: भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक सोमवार को लखनऊ पहुंचे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वांग्चुक की अगवानी की. वांग्चुक मंगलवार को महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज जाएंगे.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी ने भूटान नरेश को सम्मान स्वरूप पुष्पगुच्छ भेंट किया और उनके कुशलक्षेम की कामना की. भूटान नरेश ने भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का सम्मानपूर्वक अभिवादन किया. इस दौरान हवाई अड्डे पर स्थानीय कलाकारों ने भूटान नरेश के स्वागत में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. वांग्चुक ने भी इन कलाकारों की हौसलाफजाई की और उनके प्रदर्शन की सराहना की.
भूटान नरेश मंगलवार को प्रयागराज स्थित महाकुंभ में शामिल होने के लिए जाएंगे, जहां वह संगम पर पवित्र त्रिवेणी स्नान और दर्शन-पूजन करेंगे. यह यात्रा भूटान नरेश के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को दर्शाती है.
लखनऊ हवाई अड्डे पर भूटान नरेश का स्वागत करने वाले अन्य गणमान्य व्यक्तियों में लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार और लखनऊ के जिला अधिकारी विशाख जी भी शामिल थे. इन सभी ने भूटान नरेश को पुष्पगुच्छ देकर उनका सम्मान किया और उनका स्वागत किया.
भूटान नरेश का लखनऊ आगमन और उनका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया स्वागत दोनों देशों के बीच की मित्रता और सांस्कृतिक संबंधों को प्रगाढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. महाकुंभ में उनकी यात्रा धार्मिक दृष्टिकोण से भी विशेष महत्व रखती है.
(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)