Special train: त्योहारों के बीच यात्रियों को बड़ी राहत, रेलवे ने चलाई विशेष ट्रेनें

Special train:रेलवे द्वारा कुछ विशेष ट्रेनों को चलाया गया है. जबकि कुछ ट्रेनों का आवागमन डबल कर दिया गया है. इससे त्योहार के बाद घर से कार्यस्थल पर वापसी करने वालों को भी सहूलियत मिलेगी.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • त्योहारों के बीच यात्रियों को बड़ी राहत
  • रेलवे ने चलाई विशेष ट्रेनें

Special train: दिवाली और छठ पूजा के त्योहारों के बीच घर जाने को लेकर रेलेवे स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलेवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है. बता दें, कि रेलवे द्वारा कुछ विशेष ट्रेनों को चलाया गया है. जबकि कुछ ट्रेनों का आवागमन डबल कर दिया गया है. इससे त्योहार के बाद घर से कार्यस्थल पर वापसी करने वालों को भी सहूलियत मिलेगी. इन ट्रेनों के चलाए जाने से यात्री मारामारी के बीच भी यात्रा पूरी कर पा रहे हैं. 

इन विशेष ट्रेनों को चलाया जाएगा 

 रेलवे जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 09741/09742 जयपुर-जोगबनी -जयपुर एक्सप्रेस 16 व 20 नवंबर को एक-एक ट्रिप वाया इटावा व गोविंदपुरी चलेगी. वहीं  ट्रेन संख्या 06221/06222 मैसूर-रक्सौल-मैसूर 15 व 20 नवंबर को वाया मानिकपुर संचालित होगी और गाड़ी संख्या 01057 पुणे-दानापुर एकतरफा स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर को पुणे से वाया मानिकपुर  चलेगी. 

गाड़ी संख्या 01061 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-दानापुर एकतरफा स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर को वाया मानिकपुर से संचालित होगी. वहीं  ट्रेन संख्या 02256/02255 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर-आनंद विहार आरक्षित त्योहार स्पेशल ट्रेन 15 व 16 नवंबर को एक-एक ट्रिप वाया गोविंदपुरी स्टेशन चलेगी. 

गाड़ी संख्या 02365/02366 राजगीर-आनंद विहार टर्मिनल-राजगीर सुपरफास्ट सप्ताह में दो दिन 21 नवंबर से 10 दिसंबर तक 6-6  ट्रिप वाया गोविंदपुरी चलेगी. वहीं  01109 पुणे-दानापुर एकतरफा स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर को वाया मानिकपुर तक संचालित होगी. और गाड़ी संख्या  06227/06228 एसएमवीटी बेंगलुरु-बरौनी -एसएमवीटी बेंगलुरु ट्रेन 15 नवंबर से बेंगलुरु व 21 से बरौनी से संचालित की जाएगी. 

गाड़ी संख्या 06225/06226 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर–यशवंतपुर विशेष 16 नवंबर से वाया मानिकपुर से चलेगी.  वहीं इसी तरह रेल प्रशासन ने पार्सल बुकिंग सुविधा के लिए कानपुर सेंट्रल पर ट्रेन संख्या 12512 कोचूवेली-गोरखपुर का 21 नवंबर, 12592 यशवंतपुर-गोरखपुर का 20 नवंबर, 12590 सिकंदराबाद-गोरखपुर का 23 नवंबर व 14164 मेरठ सिटी-प्रयागराज का 20 नवंबर को समय में बदलाव किया है. 

वहीं, 05303 गोरखपुर-महबूबनगर 25 नवंबर और 2 दिसंबर को, 05304 महबूबनगर-गोरखपुर 27 नवंबर और 4 दिसंबर को, 05063 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल 24 नवंबर और 1 दिसंबर को, 05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-सीवान 26 नवंबर और 3 दिसंबर को. 05071 गोमती नगर- 16 और 30 नवंबर को नई दिल्ली में एक-एक राउंड संचालित की जाएगी. 5072 नई दिल्ली-छपरा 17 नवंबर और 1 दिसंबर को दो अतिरिक्त यात्राएं करेगी, 05159 छपरा-नई दिल्ली 18 और 25 नवंबर को, 05160 नई दिल्ली-छपरा विशेष ट्रेन 20 और 27 नवंबर को अतिरिक्त यात्राएं करेगी.