India Covid case: देश में कोरोना के मामलों एक बार फिर बढ़ोत्तरी , सामने आए 148 नए केस

India Covid cas: इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेटेड आंकड़ों में दी गई है. इन नए आंकड़ों के अनुसार अस्पतालों में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 808 हो गई है.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • देश में कोरोना के मामलों एक बार फिर बढ़ोत्तरी
  • ,सामने आए 148 नए कोरोना केस

India Covid case: पूरी दुनिया में तबाही मचाने के बाद कोरोना अभी भी लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. देश मे के बार फिर इसके मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार आज यानि शनिवार को कोविड के 148 नए केस सामने आए हैं. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेटेड आंकड़ों में दी गई है. इन नए आंकड़ों के अनुसार अस्पतालों में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 808 हो गई है. 

अब तक इतने मरीज हो चुके हैं संक्रमित 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस बीमारी से अब तक कुल संक्रमित लोगों की संख्या 4 करोड़ 50 लाख 2 हजार 889 हैं. वहीं मृतकों की संख्या 5 लाख 33 हजार 306 है.
 

इतने लोग हुए स्वास्थ्य 

विभाग द्वारा जारी किए नए आंकड़ों के अनुसार 4 करोड़ 44 लाख 68 हजार 775 लोग इस कोरोना बीमारी से स्वास्थ्य होकर घर लौट चुके हैं. भारत में कोरोना से ठीक होने की दर 98.81 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देश में अब तक कोरोना रोधी टीकों की 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. 

चीन की रहस्यमयी बीमारी को लेकर अलर्ट भारत 

कोरोना के इतर चीन में एक नई रहस्यमयी बीमारी निमोनिया संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है. जिसके कई मामले भारत में भी पाए गए हैं. जिसको लेकर भारत सरकार पूरी तरह से अलर्ट हो गई है.