दिवाली की सुबह 400 के पार पहुंचा दिल्ली का AQI, पटाखों पर प्रतिबंध के बाद भी बढ़ रहा प्रदूषण

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी के कारण पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. अधिकारियों द्वारा चेतावनी देते हुए कही गई है कि अगर किसी को भी पटाखे जलाते हुए अगर देखा गया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Delhi air pollution: दिवाली का त्योहार पूरे देश भर में मनाया जा रहा है. छोटी दिवाली के दिन से पटाखे जलाने शुरु हो चुके हैं. आज सुबह-सुबह इन पटाखों का असर आसमान में दिखने को मिला. राष्ट्रीय राजधानी में दिवाली की सुबह फॉग देखने को मिला. दिल्ली के आनंद विहार इलाके में प्रदूषण बढ़ने के कारण वायु की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच चुकी है. आज शाम तक दिल्ली के अन्य इलाकों में भी पॉल्यूशन बढ़ने की उम्मीद जताई गई है. 

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी के कारण पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. अधिकारियों द्वारा चेतावनी देते हुए कही गई है कि अगर किसी को भी पटाखे जलाते हुए अगर देखा गया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इसके बाद भी दिल्ली में छोटी दिवाली के दिन से पटाखे जलने शुरु हो गए हैं. 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अनुमान लगाया है कि अगले 24 घंटे में दिल्ली की AQI और भी ज्यादा ऊपर जा सकती है. दिवाली की सुबह एक्यूआई 300 के ऊपर रहा. हालांकि आन्ंद विहार में प्रदूषण का स्तर 419 पहुंच गया. वहीं अशोक विहार में एक्यूआई 368, बुराड़ी क्रॉसिंग में 353, चांदनी चौक में 301, डीटीयू में 281, द्वारका-सेक्टर में 359, आईजीआई एयरपोर्ट  T3 पर 303, आईटीओ पर 306, जहांगीरपुरी में 395, लोधी रोड में 259, मुंडका में 367, नजफगढ़ में 281 और नरेला में  AQI 303 तक पहुंच चुका है. 

पराली जलाने के कारण प्रदूषण

दिल्ली में पिछले पांच सालों से पराली जलाने के कारण प्रदूषण का स्तर इस समय पर 400 तक पहुंच जाता है. हालांकि इसे कंट्रोल करने के लिए दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार द्वारा तमाम कोशिशें की जा रही है. इसके बाबजूद इस पर कंट्रोल नहीं हो पा रहा है. दिल्ली में पॉल्यूशन कंट्रोल करने के लिए ग्रैप 2 लागू किए गए हैं. साथ ही ट्रैफिक के नियमों में भी सख्ती की गई है. 
 

Tags :