J&K: जम्मू कश्मीर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में शुक्रवार को 5 विदेशी आतंकवादी मारे गए। जम्मू कश्मीर ADGP विजय कुमार ने बताया कि सर्च ऑपरेशन चल रहा है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने एक विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर उत्तरी कश्मीर जिले में नियंत्रण रेखा के पास जुमागुंड क्षेत्र में एक अभियान शुरू किया, जो तड़के मुठभेड़ में तब्दील हो गया।
J-K encounter: 5 foreign terrorists killed in Kupwara, search operation on
— ANI Digital (@ani_digital) June 16, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/QKw8Y28gXD#JammuAndKashmir #Kupwara #Terrorists #Encounter pic.twitter.com/DwPl1yH3fu
बता दें कि गुरुवार को ही जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकी घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए नियंत्रण रेखा के पास से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए थे। अधिकारियों ने बताया कि कृष्णा घाटी सेक्टर में तलाशी अभियान के दौरान यह बरामदगी हुई है जिसमें स्टील कोर कारतूस और पाकिस्तान में बनी दवाइयां भी शामिल हैं।
13 जून को 2 आतंकी हुए थे ढेर
इससे पहले 13 जून को कुपवाड़ा जिले में ही LOC से लगे दोबनार मच्छल इलाके में सेना और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए थे।