IRCTC की वेबसाइट ठप! लोगों को टिकट बुक करने में हो रही परेशानी, रेलवे ने बताई वजह

New Delhi: IRCTC वेबसाइट पिछले शुक्रवार सुबह से ठंप चल रही है. जिसकी वजह से लोगों को टिकट कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आईआरसीटीसी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों की सर्विस बाधित हुई है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर इस बारे में कई लोग शिकायत कर रहे हैं.

Date Updated
फॉलो करें:

New Delhi: शुक्रवार सुबह  भारतीय रेलवे की टिकट बुकिंग वेबसाइट IRCTC ठप हो गई है. यूजर्स साइट पर टिकट बुकिंग में असुविधा का सामना कर रहे हैं. जिससे उनको परेशानी हो रही है. एनबीटी की रिपोर्ट में बताया गया कि डाउन डिटेक्टर ने भी इसकी पुष्टि की है. ट्रैकिंग वेबसाइट के अनुसार आईआरटीसीटी पर आज सुबह 7 बजे से करीब 9 बजे तक आउटेज की शिकायत की गईं.

डाउन डिटेक्टर के अनुसार, आईआरसीटीसी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों की ये परेशानी हो रही है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर इस बारे में कई लोगों ने शिकायत की. इस बारे में रेलवे का जवाब आया है.

लोगों को परेशानी

NEWS18 को मिली जानकारी में बताया गया कि, पूर्व मध्य रेल और ईस्टर्न रेलवे का सर्वर ठप होने से सुबह 4:55 से टिकट बुकिंग में दिक्कत आ रही है. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों टिकट बुकिंग सर्वर ठप होने के कारण नहीं कट रही है. सर्वर ठप होने के कारण तत्काल और सामान्य टिकट लेने वालों के लिए परेशानी का सब बन गया है.

बिहार के लोगों ने की शिकायत

IRCTC की वेबसाइट बंद होने पर बिहार के कुछ यूजर्स ने शिकायत की है. कि सबसे ज्यादा बिहार रूट  की ट्रेनों पर उन्हें टिकट बुक करने में दिक्कत आ रही है. वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि गुरुवार शाम से ही उन्हें टिकट बुकिंग में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
 

Tags :