'भीख से नहीं, हिंदुओं की गर्दन काटने से मिलेगा कश्मीर...' PoJK में लश्कर कमांडर ने खुलेआम दी धमकी, कश्मीर पर हिंसा भड़काने वाला बयान

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoJK) में एक बार फिर आतंकवाद के सुर तेज होने लगे हैं. लश्कर-ए-तैयबा के कुख्यात कमांडर अबु मूसा कश्मीरी ने नियंत्रण रेखा (LoC) के पास टाटरीनोट इलाके में खुलेआम भड़काऊ भाषण दिया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X

नई दिल्ली: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoJK) में एक बार फिर आतंकवाद के सुर तेज होने लगे हैं. लश्कर-ए-तैयबा के कुख्यात कमांडर अबु मूसा कश्मीरी ने नियंत्रण रेखा (LoC) के पास टाटरीनोट इलाके में खुलेआम भड़काऊ भाषण दिया. इस दौरान उसने भारत और हिंदुओं के खिलाफ हिंसा फैलाने वाली बातें कहीं. अबु मूसा ने अपने भाषण में कश्मीर को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया. उसने खुलेआम पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नफरत फैलाने का काम किया है.   यह इलाका PoJK के पूंछ जिले की हजीरा तहसील (रावलाकोट क्षेत्र) में आता है, जो पहले भी आतंकी गतिविधियों के लिए चर्चा में रहा है.

'हिंदुओं की गर्दनें काटने से मिलेगा..'

इस भाषण के दौरान अबु मूसा कश्मीरी भारत के हिंदुओ के खिलाफ जहर उगला है. उसने अपने बयान में कहा कि 'ये भीख मांगने से नहीं मिलेगा, हिंदुओं की गर्दनें काटने से मिलेगा.' इस भड़काऊ और अमानवीय बयान के बाद एक  बार फिर से पाकिस्तान का असली चेहरा पूरी दुनिया के सामने आ गया है. 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में बौखलाहट

सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों को भारी नुकसान हुआ है. क्योंकि भारतीय सेना उस कार्रवाई में पाक में स्थित कई आतंकी संगठनों को ध्वस्त किया था. इसी दबाव के चलते अब ये संगठन अपने अस्तित्व को बनाए रखने के लिए फिर से उकसाने वाले बयान देने लगे हैं. उनका मकसद नए आतंकियों की भर्ती करना और अपने नेटवर्क को दोबारा मजबूत करना है.

कश्मीर पर आतंक फैलाना पाकिस्ता का बुलाना मकसद है  

अपने भाषण में अबु मूसा कश्मीरी ने दावा किया कि उसने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री तक संदेश पहुंचाया है कि कश्मीर का मुद्दा सिर्फ हिंसा और आतंक के जरिए ही सुलझाया जा सकता है. यह बयान भारत के उस आरोप को मजबूत करता है कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को जिंदा रखने के लिए आतंकवाद का इस्तेमाल करता रहा है.

भारत का रुख पहले से साफ

हालांकि कि भारत का रुख लंबे समय से इस पर साफ है . भारत लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय मंचों पर यह बात उठाता रहा है कि PoJK में आतंकियों को खुली छूट और समर्थन मिलता है. अबु मूसा कश्मीरी का यह ताजा बयान एक बार फिर भारत के दावे को मजबूती देता है और पाकिस्तान की सच्चाई को उजागर करता है.

Tags :