Almora Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा से सड़क दुर्घटना की एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है. जिसमें बताया जा रहा है कि 42 सीटर बस मार्चुला के पास खाई में गिर गई. घटनास्थल पर राहत एव बचाव टीम पहुंच चुकी है और बचाव कार्य शुरू किया गया है. वहीं एनडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंचने वाली है.
मिल रही जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुई बस नैनीडांडा के किनाथ से सवारियों को लेकर रामनगर की ओर जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. अल्मोड़ा जिला आपदा नियंत्रण कक्ष द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस घटना में 36 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं.
घायलों को एयरलिफ्ट करने के निर्देश
घटना की जानकारी मिलते ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने की खबर बेहद दुखद है. हमने जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि घटनस्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीम घायलों को निकालकर अस्पताल भेज रही है. बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.
जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 4, 2024
घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए…
बचाव कार्य में जुटी टीम
बता दें कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा से लगातार दुर्घटना की खबरे सामने आ रही है. इससे पहले भी एक कार के पलटने की खबर सामने आई थी. इस घटना में घायलों को बचाने के लिए राहत कार्य तेजी से चलाया जा रहा है. आसपास के लोगों और पुलिस की मदद ली जा रही है. अल्मोड़ा जिला आपदा नियंत्रण कक्ष द्वारा बताया गया कि इस घटनाम में 36 लोगों की मौत हो गई है, जबकि अन्य कई लोग घायल हो गए हैं।