नई दिल्ली: गुरुवार की सुबह पूरी दुनिया में नए साल में प्रवेश कर लिया है. पूरी दुनिया नए साल के जश्न की खुमारी में है. इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूरे देश को नए साल की शुभकामनाएं दीं हैं.
दोनो ही राजनेताओं ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर लोगो को बधाई दी. प्रधान मंत्री ने अपने पोस्ट में लिखा कि, 'सभी को 2026 की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!' इसके साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी देश को नए साल के अवसर पर बधाई दी.
गुरुवार को पूरी दुनिया नए साल का जश्न मना रही है. भारत भी नए साल को बड़े ही धूमधाम से मना रहा है. इसी कड़ी में भारत के प्रधानमंत्री ने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से देशवासियों को नए साल की बधाई दीं. उन्होंने लिखा कि '2026 की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. कामना करते हैं कि यह वर्ष हर किसी के लिए नई आशाएं, नए संकल्प और एक नया आत्मविश्वास लेकर आए. सभी को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दे.' साथ ही उन्होंने समाज में शांति और खुशी के प्रार्थना की है.'
2026 की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। कामना करते हैं कि यह वर्ष हर किसी के लिए नई आशाएं, नए संकल्प और एक नया आत्मविश्वास लेकर आए। सभी को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दे।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2026
ज्ञानं विरक्तिरैश्वर्यं शौर्यं तेजो बलं स्मृतिः।
स्वातन्त्र्यं कौशलं कान्तिर्धैर्यं मार्दवमेव च ॥ pic.twitter.com/vMhlHe3fGR
Wishing everyone a wonderful 2026!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2026
May the year ahead bring good health and prosperity, with success in your efforts and fulfilment in all that you do. Praying for peace and happiness in our society.
भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी देश वासियों को नए साल की बधाईयां दी. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'नव वर्ष के इस उल्लासपूर्ण अवसर पर, मैं देश और विदेश में बसे सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं.' उन्होंने उम्मीद जताई है कि ये साल देश और विदेश सभी के लिए शांतिपूर्वक और समृद्धि लाने वाला साबित होगा.
नव वर्ष के उल्लासपूर्ण अवसर पर, मैं देश और विदेश में बसे सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। pic.twitter.com/GEj29ZxOxd
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 1, 2026
राहुल गांधी ने भी दिया संदेश
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी नए साल पर देशवासियों को शुभ संदेश भेजे हैं, उन्होंने ने भी अपने ट्विटर अकांउट पर पोस्ट कर सभी को नए साल की बधाई दी है.
आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। नया साल आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां, अच्छा स्वास्थ्य और सफलताएं लेकर आए।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 31, 2025
Wishing everyone a very Happy New Year 2026! pic.twitter.com/DqJYctGyM6
इसके बाद देश के अन्य नेताओं ने भी नए साल पर शुभ संदेश दिए हैं. इसी कड़ी में देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी पोस्ट कर नए साल की शुभमकामनाएं दी.