IndiGo Emergency Landing: इंडिगो की दिल्ली-गोवा उड़ान को तकनीकी खराबी के कारण मुंबई में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. यह घटना बुधवार रात को हुई. पायलट ने इंजन में खराबी के चलते 'पैन पैन पैन' सिग्नल दिया. जिसके बाद विमान को सुरक्षित तरह से लैंड कराया गया और यात्रियों को उतारा गया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंडिगो की उड़ान दिल्ली से गोवा जा रही थी. भुवनेश्वर से 100 समुद्री मील उत्तर में उड़ान के दौरान इंजन नंबर 1 में खराबी आई. पायलट ने 'पैन पैन पैन' सिग्नल दिया, जो गंभीर लेकिन जानलेवा नहीं होने की स्थिति दर्शाता है. इसके बाद विमान को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ा गया. साथ ही लगभग राते साढ़े 11 बजे आपातकाल घोषित किया गया. विमान रात 11:52 बजे सुरक्षित उतरा.
इंडिगो के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली से गोवा जा रही विमान को तकनीकी खराबी का पता चला. सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन करते हुए, विमान को मुंबई डायवर्ट किया गया. उन्होंने खराबी की प्रकृति या यात्रियों की संख्या की जानकारी नहीं दी. प्रवक्ता ने कहा कि विमान की जांच और रखरखाव के बाद ही इसे फिर से उड़ान के लिए तैयार किया जाएगा. मुंबई हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण उड़ान को मुंबई डायवर्ट किया गया. जिसके बाद लगभग रात 12 बजे आपातकाल खत्म किया गया. सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया. टर्मिनल कर्मचारियों ने यात्रियों की मदद की. प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है.
इससे पहले भी इंडिगों की एक उड़ान को पटना में डरावना अनुभव हुआ. दिल्ली से पटना जा रहे इस विमान में 173 यात्री सवार थे. रात 9 बजे अस्थिर अप्रोच के कारण विमान रनवे पर उतरा, लेकिन पायलट को रनवे की कमी महसूस हुई. पायलट ने विमान को दोबारा उड़ाया और कुछ देर चक्कर लगाने के बाद सुरक्षित उतारा. इन घटनाओं ने इंडिगो की उड़ानों की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं. हालांकि, दोनों मामलों में पायलटों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया.
इंडिगो ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता बताया. मुंबई हवाई अड्डे की त्वरित कार्रवाई ने भी स्थिति को संभाला. यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था के साथ गोवा भेजा जा रहा है. इन लगातार घटनाओं ने विमानन सुरक्षा पर चर्चा तेज कर दी है. विशेषज्ञों का कहना है कि तकनीकी खराबी की जांच जरूरी है. इंडिगो को रखरखाव और जांच प्रक्रिया को और मजबूत करना होगा.