PM Modi: कोलकाता में भगवद गीता पाठ के लिए प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं, बोले- 'सामाजिक सद्भाव के साथ ही विकास यात्रा में ऊर्जा आएगी'

PM Modi:कोलकाता में 'लोक गाथा गीता पाठ' कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं दी है. उन्होंने इस दौरान भगवद गीता के महत्व पर भी प्रकाश डाला.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • गीता जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री ने दी शुभकामना
  • बोले- गीता के श्लोकों में मानवता का हर मर्म समाहित है

Lok Gatha Geeta Path: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 24 दिसम्बर को गीता जयंती के अवसर पर कोलकाता में आयोजित 'लोक गाथा गीता पाठ' कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी है. इसके साथ ही उन्होंने गीता के माहात्म्य पर बोलते हुए ये विश्वास जताया कि अलग-अलग पृष्ठभूमि से आए विशाल जनसमूह द्वारा भगवद गीता का पाठ करने से न केवल सामाजिक सद्भाव बढ़ेगा बल्कि देश की विकास यात्रा में ऊर्जा का संचार भी होगा. कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान एक लाख से अधिक लोग एक साथ सामूहिक रूप से भगवद गीता का पाठ करेंगे. 

आयोजकों को प्रधानमंत्री ने दिया संदेश 

'लोक गाथा गीता पाठ' कार्यक्रम के आयोजकों को प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष शुभकामना के साथ ही संदेश भी दिया है. इस दौरान उन्होंने भारतीय विचारों और संस्कृति में गीता द्वारा प्रस्तावित मार्गों के बहुलवाद की भूमिका को रेखांकित किया है. उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि "गीता द्वारा प्रस्तावित मार्गों का बहुलवाद भारतीय विचारों और संस्कृति के लिए सर्वोत्कृष्ट है.''

जीवन की चुनौतियों से निपटने का सूत्र है भगवद गीता 

अपने संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने भगवद गीता के व्यापक ज्ञान को आज के समय में भी व्यावहारिक बताया. उन्होंने कहा कि गीता सार्थक जीवन जीने का मार्ग प्रदान करने वाला एक व्यावहारिक मार्गदर्शक है. इसके साथ ही जीवन की चुनौतियों से निपटने में गीता की भूमिका पर जोर देते हुए कहा, "गीता जीवन की चुनौतियों से निपटने में आपके हाथ में मौजूद एक सूत्र के रूप में भी काम करती है.''