ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहुंचते ही पीएम मोदी ने लोगों से क्यों मांगी माफी? 18 नीतियों का किया उद्घाटन

Global Investment Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भोपाल में 'इन्वेस्ट मध्य प्रदेश  ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) 2025' का उद्घाटन कर दिया. जिसमें 18 नई नीतियों का उद्घाटन किया उद्घाटन किया गया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Global Investment Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भोपाल में 'इन्वेस्ट मध्य प्रदेश  ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) 2025' का उद्घाटन कर दिया. इस खास इवेंट का उद्देश्य मध्य प्रदेश में निवेश की अनंत संभावनाओं के द्वार को खोलना है. साथ ही राज्य को एक उद्योग केंद्र के रूप में स्थापित करना है.  

इस कार्यक्रम में देश-विदेश के कई दिग्गज उद्योगपती और निवेशक हिस्सा लिया हैं. जिसमें देश प्रसिद्ध बिजनेसमैन आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, गौतम अडानी, गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड की मालिक नादिर गोदरेज, रसना प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष, भारत फोर्ज लिमिटेड, सन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के वैश्विक परिचालन प्रमुख राहुल अवस्थी और एसीसी लिमिटेड के सीईओ नीरज अखौरी का भी नाम शामिल है. भोपाल में आयोजित कार्यक्रम ने देश को सबसे बड़े निवेश हब के रूप में प्रस्तत किया है.

18 नई नीतियों का उद्घाटन

पीएम मोदी ने इस समिट के दौरान मध्य प्रदेश की 18 नई नीतियों का उद्घाटन किया.  जिसमें उद्योग, खाद्य, निर्यात, एमएसएमई, स्टार्ट-अप, जीसीसी, सेमीकंडक्टर, ड्रोन, पर्यटन और फिल्म निर्माण समेत कई नीतियां शामिल हैं. इस समिट का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विकसित मध्य प्रदेश से विकसित भारत की यात्रा के लिए आज का ये कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण है. उन्होंने इस भव्य आयोजन के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनकी पूरी टीम को बधाई दी. 

विलंब पहुंचने पर मांगी माफी

प्रधानमंत्री ने अपने लेट पहुंचने के लिए सबसे पहले लोगों से माफी मांगी और कहा कि मैं यहां थोड़ा विलंब से पहुंचा, इसके लिए मैं आप सभी से क्षमा चाहता हूं. उन्होंने लेट होने के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि जब मैं राजभवन से निकलने वाला था तो मुझे ध्यान आया कि आज 10वीं और 12वीं के छात्रों की परीक्षा है, अगर मैं निकलता हूं तो सुरक्षा कारणों की वजह से रास्ते बंद हो जाएंगे, जिससे बच्चों को परीक्षा सेंटर पहुंचने में लेट हो सकता है. बच्चों को कोई भी कठिनाई ना हो इसलिए मैं थोड़ी देर रूक गया और थोड़ा विलंब हो गया. 

दुनिया ने माना लोहा

भारत की उपलब्धि पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब पूरी दुनिया भारत को लेकर इतनी आशावादी है. देश के चाहे आम लोग हों या फिर आर्थिक नीति विशेषज्ञ हों, यहां तक की दूसरे देश और संस्थाओं को भी भारत से बहुत उम्मीदें हैं. उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ दिनों में जो रिपोर्ट सामने आया है उससे निवेशकों का उत्साह और भी ज्यादा बढ़ने वाला है. उन्होंने वर्ल्ड बैंक की बात को दोहराते हुए कहा कि कुछ दिन पहले ही विश्व बैंक ने कहा था कि भारत आने वाले वर्षों में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा. वहीं OECD के एक प्रतिनिधि ने कहा था कि दुनिया का भविष्य भारत में है.

Tags :