Attari-wagah Border: पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों देश लगातार हाई कमीशन बैठक कर रही है. भारत की ओर से पहले सीसीएस बैठक में पाकिस्तानी नागरिकों को दो से चार दिनों में भारत खाली करने का आदेश दिया गया था. हालांकि आज अंतिम तारीख को बढ़ा दिया गया है.
भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए अटारी-वाघा सीमा को बंद करने की समय-सीमा बढ़ा दी है. जिससे उन्हें अपने देश वापस जाने के लिए ज्यादा समय मिल जाएगा. यह फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच आया है.
मोदी सरकार के इस फैसले से भारत में इलाज करा रहे पाकिस्तानी नागरिकों को राहत मिलेगी. पाकिस्तान में मेडिकल सेवा के अभाव होने की वजह से कई नागरिक भारत अपना इलाज कराने आते हैं. ऐसे में अचानक भारत सरकार की ओर से आए आदेश ने लोगों के बीच उथल-पुथल मचा दी थी. जिसमें भारत सरकार की ओर से सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 29 अप्रैल तक भारत छोड़ने का आदेश दिया गया था. इस आदेश की वजह से कई लोगों को अपने आधे इलाज के बीच ही लौटना पड़ा. इन लोगों ने भारत सरकार से समय सीमा बढ़ाने की अपील की थी. जिसको ध्यान में रखते हुए अब नया आदेश जारी किया गया है.
भारत और पाकिस्तान के सीमा पर अभी टेंशन का माहौल है. दोनों देशों के पर रुक-रुक कर गोलीबारी की घटना हो रही है. हालांकि अभी तक कोई बड़ा हमला नहीं हुआ है, लेकिन दोनों देशों के सैनिक काफी एक्टिव हैं. लेकिन अचानक बॉर्डर बंद होने की वजह से नागरिकों की परेशानी बढ़ गई. एक घटना में 69 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक अब्दुल वहीद की अमृतसर में दिल का दौरा पड़ने से दुखद मौत हो गई. 17 साल तक भारत में रहने के बाद उनका वीज़ा समाप्त हो गया था और उन्हें वापस भेजा जाना था. इससे पहले उनका निधन हो गया. जिसके बाद जम्मू और कश्मीर पुलिस ने उनके स्वदेश वापसी की व्यवस्था की है.