कतर में पूर्व भारतीय नौसैनिकों की सजा में राहत, मौत की सजा पर लगी रोक

कतर में फंसे 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों की मौत की सजा में राहत दी गई है. गुरुवार को आठों सैनिकों की सजा में कमी की गई है.

Date Updated
फॉलो करें:

कतर में फंसे 8  पूर्व भारतीय नौसैनिकों की मौत की सजा में राहत दी गई है. बता दें, 8  पूर्व भारतीय नौसैनिकों मौत की सजा का एलान किया गया था. गुरुवार को आठों सैनिकों की सजा में कमी की गई है. कतर में गिरफ्तार 8 पूर्व नेवी अफसरों को मौत की सजा पर रोक लगा दी गई है. पिछले साल कतर में गिरफ्तार किए गए 8 पूर्व भारतीय नेवी ऑफिसर को कतर की एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी.

कतर की अदालत में सुनाए गए मौत की सजा के फैसले के बाद अदालत के इस फैसले पर भारत सरकार ने हैरानी जताई थी. भारतीय नौसेना के ये सभी आठ पूर्व ऑफिसर पिछले साल अगस्त से ही कतर के जेल में बंद हैं. कतर ने अभी तक इन सभी पूर्व ऑफिसर्स के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जानकारी नहीं दी है. हालांकि, मामले से परिचित लोगों का कहना है कि इन सभी पर जासूसी करने का आरोप लगाया गया है.