नई दिल्ली: बांग्लादेश में हालात कुछ ठीक नहीं है. देश में चल रहे इन विवादों के बीच ही बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का अंतिम संस्कार आयोजित किया गया है. जिसमें भारत की ओर से विदेश मंत्री एसजयशंकर शामिल होने गए थे. जहां उन्होंने पाकिस्तान के नेशनल असेंबली स्पीकर सरदार अयाज सादिक से भी एक छोटी मुलाकात की. अब इस मुलाकात को लेकर दोनो देशों के रिश्तों को लेकर चर्चा तेज गई है.
बता दें बांग्लादेश के बिगड़ते हालात के बीच बांग्लादेश की पूर्व पहली महिला प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन हो गया था. आज उनके अंतिम संस्कार का कार्यक्रम था. इस अवसर पर भारत के ही नहीं बल्कि कई देशों के प्रतिनिधि पहुंचे. इस शोक सभा में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी पहुंचे. हालांकि इस दौरान एक और घटना घटित हुई जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
दरअसल इस कार्यक्रम के दौरान एस जयशंकर की पाकिस्तान के आयाज सादिक पर पड़ी. इसके बाद बांग्लादेश के अंतरिम सरकार प्रमुख यूनुस ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें जयशंकर और सादिक एक दूसरे से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं इस घटना के बाद अब एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते पर चर्चा शुरु हो गई है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल भारत और पाकिस्तान के बीच हुई विवाद के बाद यह दोनो देशों के बीच पहली मुलाकात थी. बता दें पिछले साल भारत के पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के ऊपर जवाबी कार्यवाही की थी. उसके बाद से दोनों देशों के बीच कोई भी वार्ता नहीं हुई.
इस तस्वीर के सामने आते ही पाकिस्तान में इसे अलग नजरिए से देखा जा रहा है. इसे लेकर वहां बवाल मच गया है. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली सचिवालय ने इस मुलाकात को प्रमुखता देते हुए कहा कि यह मई 2025 के बाद दोनों देशों के बीच पहली उच्चस्तरीय संपर्क है. पाक को ऐसा लग रहा है कि यह मुलाकात दोनो देशो के बीच बातचीत की संभावना हो सकती है.
पाकिस्तानी मीडिया और अधिकारियों ने इस मुलाकात को सकारात्मक संकेत के रूप में प्रचारित किया है, हालांकि इस पर कोई औपचारिक चर्चा नहीं हुई.