26 जनवरी से पहले सुरक्षा एजेंसियों का अलर्ट, दिल्ली समेत कई शहरों पर आतंकी खतरे की आशंका, बढ़ी सुरक्षा

गणतंत्र दिवस से पहले देश की खुफिया एजेंसियों ने देशभर में सुरक्षा को लेकर चेतावनी जारी की है. एजेंसियों का कहना है कि खालिस्तानी समूह और बांग्लादेश में सक्रिय कुछ आतंकी संगठन नई दिल्ली सहित अन्य बड़े शहरों को निशाना बनाने की कोशिश कर सकते हैं.

Calendar
फॉलो करें:
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस से पहले देश भर की सुरक्षा तेज हो गई है. देश की खुफिया एजेंसियों ने देशभर में सुरक्षा को लेकर चेतावनी जारी की है. एजेंसियों का कहना है कि खालिस्तानी समूह और बांग्लादेश में सक्रिय कुछ आतंकी संगठन नई दिल्ली सहित अन्य बड़े शहरों को निशाना बनाने की कोशिश कर सकते हैं. हालांकि इसके कोई पुख्ता सबूत नहीं है. 

खुफिया ब्यूरो (आईबी) के सूत्रों के अनुसार, पंजाब के कुछ गैंगस्टर विदेशों में बैठे खालिस्तानी और कट्टरपंथी नेताओं के इशारे पर काम कर रहे हैं. ये लोग आपराधिक नेटवर्क के जरिए देश की आंतरिक सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. साथ ही देश की शांति भंग करने की कोशिश की जा सकती है. 

26 जनवरी से खुफिया एजेंसियों का सुरक्षा अलर्ट

कुछ गुप्त सूत्रों ने बताया कि 26 जनवरी से खुफिया एजेंसियों ने देश की सुरक्षा के को लेकर चेतावनी दी है, जिस कारण देश भर में पुलिस और सुरक्षा बल अलर्ट पर है. इन गैंगस्टरों की गतिविधियां हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और राजस्थान तक फैली हुई हैं. धीरे-धीरे ये लोग खालिस्तानी आतंकी तत्वों से संपर्क बना रहे हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.

दिल्ली में मॉक ड्रिल और सुरक्षा अभ्यास

गणतंत्र दिवस परेड से पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा तैयारियों को परखने के लिए कई मॉक ड्रिल की हैं. इन अभ्यासों का मकसद यह देखना था कि किसी आपात स्थिति में पुलिस और अन्य एजेंसियां कितनी तेजी से प्रतिक्रिया दे सकती हैं.जनवरी 2026 के पहले पखवाड़े में उत्तरी दिल्ली के कई संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में मॉक ड्रिल आयोजित की गई. 

इनमें लाल किला, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, खारी बावली, सदर बाजार और कई मेट्रो स्टेशन शामिल रहे. ये सभी जगहें सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम मानी जाती हैं. इन अभ्यासों के जरिए आम लोगों को भी सतर्क रहने और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए जागरूक किया गया. सुरक्षा एजेंसियां लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन का सहयोग करें.

गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां

26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में करीब 30 झांकियां शामिल होंगी. ये झांकियां भारत की सांस्कृतिक विविधता और विकास की झलक दिखाएंगी.

इस साल इन झांकियों की थीम 'स्वतंत्रता का मंत्र – वंदे मातरम' और 'समृद्धि का मंत्र – आत्मनिर्भर भारत' रखी गई है. इसके साथ ही राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने का भी उत्सव मनाया जाएगा. 

Tags :