रायपुर: छत्तीसगढ़ से एक बार फिर से नक्सली संबंधित मामले सामने आ रहे हैं. शुक्रवार की देर शाम किस्ताराम पुलिस थाना क्षेत्र के पालोडी और पोटाक्पल्ली इलाकों से जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) सुकमा द्वारा अभियान शुरू किया गया. मुठभेड़ सुकमा के किस्ताराम क्षेत्र के पामलूर गांव के पास हुई, जिसमें लगभग 12 नक्सली को मारे जाने की खबर है.
शुक्रवार को एक बार फिर से छत्तीसगढ़ से नक्सली गतिविधि सामने आई. किस्ताराम पुलिस थाना क्षेत्र के पालोडी और पोटाक्पल्ली इलाकों से जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) सुकमा द्वारा अभियान शुरू किया गया. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने 12 नक्सली कार्यकर्ताओं को मार गिराया. मारे गए लोगों में कोंटा क्षेत्र समिति के सचिव मंगडू भी शामिल थे.
वहीं अन्य मारे गए नक्सलियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. मुठभेड़ की जगह से एके-47 और इंसास राइफलों सहित स्वचालित हथियार बरामद किए गए. अधिकारियों ने बताया कि सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण द्वारा इस अभियान की लगातार निगरानी की जा रही थी.
STORY | Over 12 Naxalites gunned down in encounters in Chhattisgarh’s Bastar region
— Press Trust of India (@PTI_News) January 3, 2026
More than 12 Naxalites were killed in separate encounters with the security forces in Chhattisgarh's Bastar region on Saturday, police said.
READ: https://t.co/if1wAsVv0W pic.twitter.com/Ic58f6kqNa
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि इससे पहले दिन में, बीजापुर जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ एक अलग मुठभेड़ हुई थी जिसमें दो नक्सली मारे गए थे. गोलीबारी सुबह करीब 5 बजे से जिले के दक्षिणी भाग में एक वन क्षेत्र में शुरू हुई थी, जब छत्तीसगढ़ पुलिस की एक इकाई, जिला रिजर्व गार्ड की एक टीम ने माओवादी कैडरों की उपस्थिति की सूचना के आधार पर नक्सल विरोधी अभियान चलाया.
अगर पिछले साल की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में 285 नक्सली मारे गए हैं. इनमें से 257 बस्तर मंडल में मारे गए, जिसमें बीजापुर समेत सात जिले शामिल हैं, वहीं 27 अन्य रायपुर मंडल के गरियाबंद जिले में मारे गए.