Weather Update: उत्तर भारत में ठंड का कहर, इन शहरों में रेड अलर्ट जारी...कई फ्लाइट्स डिले

Weather Update: देशभर में ठंड का कहर बढ़ रहा है. उत्तरी-पश्चिमी सर्द हवाओं के चलते लखनऊ समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में ठंड हो रही है. अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

Date Updated
फॉलो करें:

Weather Update: उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रहीं है. देशभर में तापमान गिरने से ठंड बढ़ रही है. पूरे उत्तर भारत में ठंड के साथ कोहरा लगातार बढ़ रहा है. उत्तरी-पश्चिमी सर्द हवाओं के चलते लखनऊ समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में ठंड हो रही है. अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इससे शीतलहर बढ़ गई है. घने कोहरे की वजह से धूप बेअसर है. वहीं, 17 जनवरी तक दिल्ली में शीतलहर और घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक गिरने के आसार हैं. 

शहर में सर्दी का प्रकोप जारी है. अगले दो दिन तक लखनऊ सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम उत्तर प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप रहने का अनुमान है.  इसके बाद हवा का रुख बदलने से मौसम में बदलाव होने की संभावना है. विजिबिलिटी शून्य के करीब रही. मौसम केंद्र ने अगले 48 घंटे के रेड अलर्ट की घोषणा की है. कोहरे की वजह से पिछले दो दिन से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. शहर के कई इलाकों में सुबह पांच से साढ़े छह बजे के करीब कोहरे की वजह से विजिबिलिटी शून्य के करीब रही.

इन राज्यों में पड़ रहीं कड़ाके की ठंड

मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तर भारत के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड रहेगी. बढ़ती ठंड को देखते हुए यूपी में स्कूलों की छुट्टियां 17 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं. वहीं, दिल्ली में सोमवार से सभी स्कूल पूरी तरह खुल गए. शिक्षा मंत्री आतिशी के निर्देशानुसार नर्सरी, केजी और अन्य प्राइमरी क्लासेज के बच्चों को भी स्कूल जाना होगा. वहीं, पश्चिमी भारत में लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलने के आसार है. सर्दी का कहर भी लोगों पर खूब टूट रहा है. दिन में धूप निकलने की वजह से सर्दी से लोगों को मामूली राहत मिल रही है लेकिन शाम होते ही शीतलहर की वजह से सर्दी का प्रकोप बढ़ जा रहा है.

ज्यादा सर्दी पड़ने की वजह से लोगों के हाथ और पैर सुन्न हो रहे हैं. ठंड बढ़ने से लोग घरों में कैद होने को मजबूर रहे हैं. कई राज्यों राजस्थान,पंजाब और यूपी में अगले 4-5 दिनों तक घना कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड पड़ेगी. हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पंजाब के कुछ हिस्सों और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आज भी कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है.

दिल्ली में मौसम का हाल

दिल्ली में भी लगातार कोहरे का असर दिखाई दे रहा है. लेकिन ठंड के बीच सोमवार से स्कूल पूरी तरह से खुल गए है. शिक्षा मंत्री आतिशी के निर्देशानुसार नर्सरी, केजी और अन्य प्राइमरी क्लासेज के बच्चों को भी स्कूल जाना होगा. फिलहाल बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए स्कूल सुबह 9 बजे से पहले शुरू नहीं होगा और डबल शिफ्ट वाले स्कूलों में शाम 5 बजे के बाद कोई क्लास नहीं होगी. अगले आदेश तक स्कूलों को इसी टाइमिंग के से चलना होगा.

हालांकि, शिक्षाकर्मियों को उनकी टाइमिंग के मुताबिक उपस्थित होने को कहा गया है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम रहा. न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम रहा.