तृणमूल कांग्रेस का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- 'कुछ खास लोगों के विकास' पर है जोर

नई दिल्ली:  राज्यसभा में मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए दावा किया कि वह जमीनी वास्तविता से दूर है और उसका जोर ‘सबका विकास’ के बदले ‘कुछ खास लोगों के विकास’ पर है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

नई दिल्ली:  राज्यसभा में मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए दावा किया कि वह जमीनी वास्तविता से दूर है और उसका जोर ‘सबका विकास’ के बदले ‘कुछ खास लोगों के विकास’ पर है.

सागरिका घोष का बयान

तृणमूल कांग्रेस सदस्य सागरिका घोष ने दावा किया कि सरकार देश की वास्तविकता से दूर है और बेरोजगारी, महंगाई जैसी गंभीर समस्याओं के समाधान के लिए उसके पास कोई हल नहीं है. उन्होंने कहा कि यह सरकार मणिपुर में हिंसा पर काबू पाने में भी नाकाम रही है. घोष ने कहा, “यह सरकार जमीनी हकीकत से दूर है और केवल खास लोगों के विकास की दिशा में काम कर रही है.”

सरकार की नीतियों पर सवाल

तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र की नीतियों पर सवाल उठाते हुए यह भी कहा कि सरकार के पास देश की वास्तविक समस्याओं का कोई समाधान नहीं है. पार्टी ने सरकार से उम्मीद की है कि वह आम जनता के मुद्दों को गंभीरता से लेगी और उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाएगी.

यह हमला केंद्र सरकार के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की आलोचना का हिस्सा है, जिसमें पार्टी ने सरकार को आम लोगों के विकास में असफल करार दिया है. अब यह देखना होगा कि सरकार इन आरोपों का किस प्रकार जवाब देती है.

(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)

Tags :