अरविंद केजरीवाल: दिल्ली चुनाव में भाजपा की 'गलत हरकतों' को उजागर करने के लिए हम ने जासूसी कैमरे बांटे हैं

नई दिल्ली:  दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान से दो दिन पहले आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके गुंडों की ‘गलत हरकतों’ और ‘चुनावी गड़बड़ियों’ को पकड़ने के लिए झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के बीच जासूसी कैमरे और ‘बॉडी कैमरे’ वितरित किए हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली:  दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान से दो दिन पहले आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके गुंडों की ‘गलत हरकतों’ और ‘चुनावी गड़बड़ियों’ को पकड़ने के लिए झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के बीच जासूसी कैमरे और ‘बॉडी कैमरे’ वितरित किए हैं.

पांच फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन जारी एक वीडियो संदेश में केजरीवाल ने कहा कि ‘आप’ ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है और भाजपा अपनी सबसे बुरी हार की ओर बढ़ रही है और इसीलिए वह ‘‘अनुचित हथकंडे’’ अपना रही है.

जासूसी कैमरे और बॉडी कैमरे वितरण का उद्देश्य

केजरीवाल ने बताया कि उनकी पार्टी ने खास तौर पर उन इलाकों में जासूसी कैमरे और बॉडी कैमरे बांटे हैं, जहां भाजपा के द्वारा चुनावी धोखाधड़ी और गड़बड़ियों की आशंका जताई जा रही थी. उनका दावा था कि यह कदम उन घटनाओं को रिकॉर्ड करने और जनता के सामने लाने के लिए उठाया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अपने गुंडों का इस्तेमाल कर चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ियां कर रही है और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है.

भा.ज.पा. की 'अनुचित गतिविधियों' पर हमला

केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, "यह भाजपा की रणनीति का हिस्सा है कि वह अपनी हार से बचने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. लेकिन हम जनता के साथ खड़े हैं और कोई भी गलत काम सामने लाकर हम इस पर कड़ी कार्रवाई करेंगे."

आने वाली जीत की उम्मीद

अपनी पार्टी के प्रचार के आखिरी दिन केजरीवाल ने विश्वास व्यक्त किया कि दिल्ली में ऐतिहासिक जीत होगी और आम आदमी पार्टी ही दिल्ली की अगली सरकार बनाएगी. केजरीवाल का यह बयान चुनावी माहौल में एक बड़ा राजनीतिक संदेश बनकर उभरा है, जिसमें उन्होंने भाजपा द्वारा अपनाए गए असंवैधानिक उपायों के खिलाफ अपनी पार्टी के रुख को स्पष्ट किया.

(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)

Tags :