पंजाब में सफाई और पुनर्निर्माण का महाअभियान शुरू, CM मान की अगुवाई में 2300 गांवों में एक साथ उठेंगे झाडू

पंजाब में बाढ़ के बाद अब सफाई और पुनर्वास का महाअभियान शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में आज से 2300 से अधिक गांवों और शहरी वार्डों में विशेष सफाई ड्राइव शुरू हुई है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Punjab Flood Relief Operation: पंजाब में बाढ़ के बाद अब सफाई और पुनर्वास का महाअभियान शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में आज से 2300 से अधिक गांवों और शहरी वार्डों में विशेष सफाई ड्राइव शुरू हुई है. यह अभियान 14 से 23 सितंबर तक चलेगा. सरकार का लक्ष्य हर गली-मोहल्ले को साफ और स्वच्छ बनाना है. 

बाढ़ ने पंजाब के कई इलाकों में भारी नुकसान पहुंचाया. गाद, सिल्ट और गंदगी ने गांवों और शहरों को प्रभावित किया. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसे चुनौती के रूप में लिया. उनकी सरकार ने तुरंत राहत कार्य शुरू किए. अब सफाई और पुनर्निर्माण पर जोर है. मान ने कहा कि यह सिर्फ सफाई नहीं, पंजाब के हर घर को फिर से खुशहाल बनाने का संघर्ष है. 

जेसीबी, ट्रैक्टर और कर्मचारियों की फौज  

इस महाअभियान में 1000 से ज्यादा सफाई कर्मचारी, 200 ट्रैक्टर-ट्रालियां और 150 JCB मशीनें लगाई गई हैं. सैकड़ों हेल्थ वर्कर भी इस काम में जुटे हैं. हर जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. नगर निगमों और पंचायतों को साफ निर्देश हैं कि कोई भी क्षेत्र गंदगी से अछूता न रहे. कमिश्नर और एडीसी रोजाना फील्ड में निगरानी कर रहे हैं. सफाई के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं पर भी फोकस है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में दवाओं का छिड़काव हो रहा है. साफ पानी की आपूर्ति और प्राथमिक चिकित्सा शिविर लगाए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की 5 सितंबर की एडवाइजरी के तहत रोग रोकथाम के कदम उठाए जा रहे हैं. यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि बीमारियां न फैलें. 

नुकसान का आकलन और मुआवजा  

बाढ़ से हुए नुकसान का सर्वे तेजी से चल रहा है. घर, दुकानें, सड़कें और बिजली खंभों का आकलन इंजीनियरिंग टीमें कर रही हैं. सरकार ने वादा किया है कि हर प्रभावित व्यक्ति को जल्द मुआवजा मिलेगा. पारदर्शिता के लिए ‘काम से पहले और बाद’ की तस्वीरें खींची जा रही हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद इस अभियान की निगरानी कर रहे हैं. वे अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं. ग्राउंड पर जाकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. उनकी सख्ती का असर दिख रहा है. सुबह से ही टीमें फील्ड में उतर चुकी हैं. JCB और ट्रैक्टरों की आवाज से पंजाब में पुनर्निर्माण की शुरुआत साफ दिख रही है. 

जनता का भरोसा बढ़ा  

मान सरकार के काम को देखकर लोग कह रहे हैं कि यह सरकार सिर्फ वादे नहीं, काम करती है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बाढ़ को पंजाबियों की हिम्मत की परीक्षा माना. उनकी सरकार ने राहत कार्यों को जनसेवा का अवसर बनाया. जब विपक्ष सवाल उठा रहा है, मान सरकार काम से जवाब दे रही है. आज पंजाब कह रहा हैकि मान सरकार अपने लोगों के साथ हर हाल में खड़ी है. पंजाब का यह महाअभियान न सिर्फ सफाई की मिसाल है, बल्कि एकजुटता और जिम्मेदारी का प्रतीक भी है.

Tags :