केजरीवाल-सीएम मान का युवाओं को तोहफा, ‘पंजाब स्टार्टअप ऐप’ से हर छात्र बनेगा उद्यमी, पढ़ाई के साथ होगी कमाई

‘पंजाब स्टार्टअप ऐप’ 8 लाख से अधिक छात्रों को विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, पॉलिटेक्निक और आईटीआई से जोड़ेगा. यह ऐप पंजाबी, हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है, जिसमें 24x7 AI सपोर्ट और विशेषज्ञों की मदद से छात्र अपने स्टार्टअप आइडिया पर काम कर सकते हैं.

Calendar
फॉलो करें:
Courtesy: aap

पंजाब सरकार ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक क्रांतिकारी कदम उठाया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ में ‘पंजाब स्टार्टअप ऐप’ और ‘एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट कोर्स’ का शुभारंभ किया. यह पंजाब को देश का पहला ऐसा राज्य बनाता है, जहां उच्च शिक्षा में उद्यमिता अनिवार्य विषय होगी. समारोह में शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस सहित कई नेता मौजूद रहे.  

ऐप की खासियत

‘पंजाब स्टार्टअप ऐप’ 8 लाख से अधिक छात्रों को विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, पॉलिटेक्निक और आईटीआई से जोड़ेगा. यह ऐप पंजाबी, हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है, जिसमें 24x7 AI सपोर्ट और विशेषज्ञों की मदद से छात्र अपने स्टार्टअप आइडिया पर काम कर सकते हैं. प्रत्येक सेमेस्टर में दो क्रेडिट कमाई पर आधारित होंगे, जो डिग्री का हिस्सा बनेंगे. 2025-26 में यह कोर्स 20 विश्वविद्यालयों, 320 आईटीआई और 91 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में शुरू होगा, जिससे 1.5 लाख छात्र लाभान्वित होंगे. 

 शुरुआती सफलता

लॉन्च के 15 दिनों में 75,000 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया और 25 लाख रुपये का कारोबार हुआ. यह ऐप छोटे-बड़े बिजनेस आइडिया को बढ़ावा देता है, जिसमें मार्केटिंग, वित्त और ग्राहक सेवा की ट्रेनिंग शामिल है.  

राष्ट्रीय मॉडल की संभावना

केजरीवाल ने कहा, “यह ऐप युवाओं को सपने और क्षमता देगा. इसे देशभर में लागू करने से भारत वैश्विक महाशक्ति बन सकता है.” मान ने बताया कि यह पहल पढ़ाई के साथ कमाई का रास्ता खोलेगी.  
 

Tags :