'मिशन चढ़दीकला' को मिला जन-जन का साथ: CM मान ने कहा, 'अटूट विश्वास और हिम्मत से पंजाब बढ़ेगा आगे, हर हाल में'

मान ने आत्मविश्वास से घोषणा की, "पंजाब अब रफ्तार पकड़ चुका है. हम मिलकर इसे देश का अव्वल राज्य बनाएंगे, कोई बाधा हमें रोक नहीं सकती।"

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: AAP

पंजाब को प्राकृतिक आपदाओं से उबारकर फिर से समृद्ध और जीवंत बनाने का मुख्यमंत्री भगवंत मान का महत्वाकांक्षी 'मिशन चढ़दीकला' अब जन आंदोलन का रूप ले चुका है. राज्य भर के नागरिकों के साथ-साथ विदेशों में बसे पंजाबी शुभचिंतकों का अपार उत्साह और आर्थिक योगदान इस अभियान को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है.

यह पहल महज सरकारी योजना नहीं रह गई, बल्कि पंजाब की साझा इच्छाशक्ति और मजबूत एकता की जीवंत मिसाल बन गई है, जहां हर व्यक्ति राज्य की उन्नति में अपना हिस्सा डाल रहा है।सीएम भगवंत मान ने विभिन्न क्षेत्रों से आ रहे उदार दान के लिए सभी दानदाताओं को हृदय से धन्यवाद दिया. उन्होंने जोर देकर कहा कि ये योगदान केवल धनराशि नहीं, बल्कि पंजाब के उज्ज्वल भविष्य और तेज प्रगति में लोगों की गहरी आस्था का प्रमाण हैं. 

पंजाब को लेकर क्या बोले मान?

मान ने आत्मविश्वास से घोषणा की, "पंजाब अब रफ्तार पकड़ चुका है. हम मिलकर इसे देश का अव्वल राज्य बनाएंगे, कोई बाधा हमें रोक नहीं सकती।" लोगों की व्यापक भागीदारी से साफ झलकता है कि पंजाब की जनता पूरी तरह जागृत और सतर्क है.वे जानते हैं कि उनका सहयोग ही राज्य की तकदीर और दिशा बदल सकता है. बाढ़ जैसी विपदाओं का मुकाबला करने में भी वे सरकार के साथ कदम मिलाकर खड़े है.

कितना दान मिला?

इस विश्वास की चमकदार उदाहरण कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने दी, जिन्होंने कार्यकर्ताओं व दानदाताओं से जुटाई गई 5,652,759 रुपये (पचपन लाख बासठ हजार सात सौ उनसठ रुपये) की विशाल राशि मुख्यमंत्री को सौंपकर सबको प्रेरित किया. इसी क्रम में, बाढ़ग्रस्त इलाकों के निवासियों ने भी अद्भुत संकल्प दिखाया.कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने पट्टी हलके के सजग नागरिकों से इकट्ठा 2,881,123 रुपये (अट्ठाईस लाख इक्यासी हजार एक सौ तेईस रुपये) की धनराशि सीएम को अर्पित की.

'मिशन चढ़दीकला' सफल

यह दर्शाता है कि गांवों से शहरों तक 'मिशन चढ़दीकला' लोगों के दिलों में गहराई तक उतर चुका है, इसके अतिरिक्त, कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने राहत कार्यों के लिए 1,248,257 रुपये (बारह लाख अड़तालीस हजार दो सौ सत्तावन रुपये) की राशि सौंपी. उन्होंने बताया कि संकट की इस घड़ी में पंजाबी समुदाय ने खुलकर मदद की है, और ये फंड पूर्ण पारदर्शिता से जरूरतमंदों तक पहुंचाए जाएंगे।ये सभी योगदान स्पष्ट करते हैं कि पंजाब का भविष्य संवारने में नागरिक कोई कसर नहीं छोड़ रहे.

अभियान का लक्ष्य आपदाओं से रिकवरी के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे हर क्षेत्र में संतुलित विकास सुनिश्चित करना है।मुख्यमंत्री मान ने आश्वासन दिया कि दान की हर कौड़ी का इस्तेमाल केवल राहत व विकास कार्यों में ईमानदारी से होगा.उन्होंने कहा कि 'मिशन चढ़दीकला' एक मजबूत, सुरक्षित पंजाब की आधारशिला रख रहा है. 

विस्तृत जानकारी और अपडेट के लिए जनता https://rangla.punjab.gov.in/ पर विजिट कर सकती है।सरकार व जनता के बीच यह अटूट विश्वास नया दौर शुरू कर रहा है.यह कोष सिर्फ आर्थिक मदद नहीं, बल्कि पंजाब की एकजुटता और आत्मगौरव की गाथा है.भगवंत मान के कुशल नेतृत्व और जन सहयोग से 'रंगला पंजाब' का सपना शीघ्र साकार होगा – 'पंजाब बढ़ेगा आगे, हर हाल में!'

Tags :