Punjab News: पंजाब में बाढ़ ने कई इलाकों में तबाही मचाई है, लेकिन राज्य सरकार और विभिन्न टीमें राहत कार्यों में दिन-रात जुटी हैं. राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने बताया कि अब तक 14936 लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से सुरक्षित निकालकर राहत शिविरों में पहुंचाया गया है.
मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, पंजाब पुलिस और समाजसेवी संस्थाएं लोगों की जान-माल की रक्षा के लिए पूरी ताकत से काम कर रही हैं. अमृतसर से 1700, फिरोजपुर से 3265, गुरदासपुर से 5456 और अन्य जिलों से सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. कपूरथला, होशियारपुर, पठानकोट और फाजिल्का जैसे जिलों में भी बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं.
बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राज्य में 122 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं. इनमें 6582 लोग ठहरे हुए हैं. अमृतसर में 16, गुरदासपुर में 25, होशियारपुर में 20 और पटियाला में 20 शिविर चल रहे हैं. फाजिल्का, फिरोजपुर, कपूरथला और अन्य जिलों में भी शिविरों की संख्या बढ़ाई गई है. मंत्री ने कहा कि सभी डिप्टी कमिश्नरों को निर्देश दिए गए हैं कि शिविरों में भोजन, पानी, दवाइयां और अन्य जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं. बचाव कार्यों में एनडीआरएफ की टीमें अहम भूमिका निभा रही हैं. गुरदासपुर में 6 टीमें, जबकि फाजिल्का, फिरोजपुर, पठानकोट और अमृतसर में एक-एक टीम तैनात है. कपूरथला में एसडीआरएफ की दो टीमें सक्रिय हैं. सेना, नौसेना और वायुसेना भी कपूरथला, गुरदासपुर, फिरोजपुर और पठानकोट में राहत कार्यों में जुटी हैं. बीएसएफ की टीमें गुरदासपुर और फिरोजपुर में सहायता कर रही हैं. पंजाब पुलिस और फायर ब्रिगेड भी कपूरथला और फिरोजपुर में प्रशासन का साथ दे रही हैं.
बचाव कार्यों को तेज करने के लिए नावों का उपयोग किया जा रहा है. कपूरथला में 15, फिरोजपुर में 12 और पठानकोट में 4 नावें तैनात हैं. जहां जरूरत पड़ती है, वहां एयरलिफ्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है. मंत्री ने बताया कि सभी टीमें आपसी समन्वय से काम कर रही हैं ताकि कोई भी प्रभावित व्यक्ति मदद से वंचित न रहे. पंजाब में बाढ़ के कारण 1312 गाँव प्रभावित हुए हैं. सबसे ज्यादा गुरदासपुर के 324 गाँव प्रभावित हैं. इसके अलावा अमृतसर (93), फाजिल्का (92), फिरोजपुर (107), कपूरथला (123) और होशियारपुर (86) गाँव भी बाढ़ की चपेट में हैं. बठिंडा, जालंधर, मोगा, मानसा, पटियाला और तरनतारन जैसे जिलों में भी कई गाँव प्रभावित हैं. हरदीप सिंह मुंडियां ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, पुलिस और समाजसेवी संस्थाओं का इस मुश्किल समय में सहयोग देने के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा कि सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद दी जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.