Punjab: पंजाब के नव युवकों को नशे के खिलाफ जागरूक करने को लेकर पंजाब पुलिस ने ‘द होप इनिशिएटिव’मुहिम चलाई है. जिसके तहत आज मुख्यमंत्री भगवंत मान श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचेंगे. जिसमें जिले के 56 सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों के 40,250 के लगभग बच्चे इसकी भागीदारी बनेंगे. वहीं सीएम के पहुंचने के समय 11 बजे बताया गया है. जबकि दूसरे तरफ आयोजन को लेकर पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है.
मिली जानकारी के मुताबिक मुहिम के दौरान क्रिकेट टूर्नामेंट का भी आयोजन किया गया है. जबकि इस खेल में अभी तक 900 से ज्यादा टीमों ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली है. बता दें कि अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए 32 टीमें भाग ले रही है. इसके साथ ही साथ सीनियर सिटीजन, पंजाब पुलिस, आर्मी, फिजिकली चैलेंज्ड, स्कूल के बच्चों की टीमों ने भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है.
अगर बात अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट की करें तो इसे गांधी ग्राउंड में खेला जाएगा, वहीं क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए शहर की 40 ग्राउंड को तैयार कर दिया गया है. बता दें कि इस मुहिम के तहत जहां युवाओं को नशा छोड़ने की गुजारिश की जाएगी. इसके साथ ही युवाओं के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट की व्यवस्था की गई है. जिसमें उम्र की सीमा 14 वर्ष से शुरू होती है, जबकि टेनिस बाल, हार्ड टूर्नामेंट भी खेले जाएंगे. हालांकि जीतने वाली टीमों को 15 लाख रुपये तक के पुरस्कार की व्यवस्था भी है. इसके अतिरिक्त बेहतर क्रिकेट खेलने वालों के लिए नए रास्ते खुल जाएंगे.
सीएम भगवंत मान ने राज्य में नशा को समाप्त करने के लिए pray pledge and play थीम के तहत महा अभियान की शुरूआत कर चुके हैं. जबकि सीएम क्रिकेट की मदद से अमृतसर की गलियों के साथ स्टेडियम में भी युवाओं को जागरूक करने का काम करेंगे. इस मुहिम को करीबन 1 महीने तक चलाया जाएगा. वहीं होप इनीशिएटिव, दिवाली से पूर्व समाप्त हो जाएगा. इस मुहिम में अमृतसर के एनजीओ एवं सोशल कम्युनिटी भी भाग लेने वाले हैं. इतना ही नहीं होप इनीशिएटिव पर अधिक जानकारी के लिए आप www. hopeamritsar.com एवं 771010 4368 पर संपर्क कर सकते हैं.