Punjab Flood: पंजाब में आई भीषण बाढ़ से उत्पन्न आपात स्थिति से निपटने के लिए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने त्वरित कदम उठाए हैं. विभाग ने प्रदेश के सभी पेट्रोल पंपों के लिए 33,000 लीटर पेट्रोल और 46,500 लीटर डीज़ल का भंडार आवंटित किया है. इसके साथ ही, प्रत्येक गैस एजेंसी को 1,320 गैस सिलेंडर प्रदान किए गए हैं, ताकि प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक संसाधनों की कमी न हो.
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को सुचारू रखने के लिए जिला-स्तरीय आवंटन किया गया है.
अमृतसर और अन्य प्रमुख जिलों में आवंटन
अमृतसर में प्रत्येक पेट्रोल पंप को 4,000 लीटर पेट्रोल, 4,000 लीटर डीज़ल और 50 गैस सिलेंडर दिए गए हैं. बरनाला को 1,000 लीटर पेट्रोल, 1,500 लीटर डीज़ल और 50 सिलेंडर, बठिंडा को 1,500 लीटर पेट्रोल, 3,000 लीटर डीज़ल और 25 सिलेंडर, जबकि फरीदकोट को 1,000 लीटर पेट्रोल, 1,000 लीटर डीज़ल और 50 सिलेंडर आवंटित किए गए हैं.इसी तरह, फिरोज़पुर और फाजिल्का को प्रति जिला 1,000 लीटर पेट्रोल, 2,000 लीटर डीज़ल और 50 सिलेंडर, फतेहगढ़ साहिब को 1,000 लीटर पेट्रोल, 1,000 लीटर डीज़ल और 50 सिलेंडर, गुरदासपुर को 2,000 लीटर पेट्रोल, 3,000 लीटर डीज़ल और 50 सिलेंडर आवंटित किए गए हैं.
होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मालेरकोटला, मानसा, मोगा, पटियाला, पठानकोट, रूपनगर, एस.ए.एस. नगर, एस.बी.एस. नगर, श्री मुक्तसर साहिब, संगरूर और तरनतारन में भी समान रूप से ईंधन और गैस सिलेंडर का वितरण सुनिश्चित किया गया है.
राहत कार्यों में तेजी
मंत्री ने कहा कि यह आवंटन बाढ़ प्रभावित लोगों की तत्काल जरूरतों को पूरा करने और राहत कार्यों को गति देने के लिए किया गया है. यह कदम सुनिश्चित करता है कि आपातकालीन सेवाओं, जैसे परिवहन और खाना पकाने के लिए ईंधन की कमी न हो.